सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन

अजय अहिरवार Ad news 24
नौगांव-नगर से 6 किलोमीटर दूर ग्राम दौरिया में स्थित बुंदेली रेडियो कार्यक्रम उद्घाटन के दौरान कर्मयोगी संतोष गंगेले कर्मयोगी का मनाया गया जन्मदिवस पंडित केके चतुर्वेदी सामाजिक कल्याण संस्था दौरिया नौगांव के आयोजन में आज बुंदेली रेडियो कार्यक्रम का उद्घाटन संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि कमल जैन एसडीओपी नौगांव रहे एवं विशिष्ट अतिथि पंडित श्री गोविंद कुमार तिवारी एडवोकेट नौगांव शिवहरे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नौगांव, एवं सी बी त्रिपाठी सेवानिवृत्त इंजीनियर नौगांव रहे। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा, नारी शक्ति, एवं समरसता जैसे विषयों पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने विषय रखा, जिसमें बताया जीवन अनमोल है अतः सार्थक रूप देने के लिए सुरक्षा को लेकर यातायात के दौरान पुख्ता इंतजाम आवश्यक है। इसी कार्यक्रम के दौरान गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गंगेले कर्म योगी का 65 वॉ जन्म दिवस भी मनाया गया, इसी के साथ पत्रकारिता में लगभग 40 वर्षों का सफर पूर्ण हुआ इस मौके पर बुंदेलखंड के सभी जिलों के पत्रकारों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिस दौरान लगभग 70 लोगों को सम्मानित किया गया। गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष छतरपुर राधे यादव ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष संतोष गंगेले जैसी कार्यशैली एवं कर्तव्य निष्ठा का अनुसरण प्रत्येक पत्रकार की जीवन में गति ला सकता है।
डॉ जयप्रकाश तिवारी नौगांव डॉक्टर बीडी नामदेव कुमारी तृप्ति कटेल संदीप सत्या सुशील द्विवेदी अभय नायक राजेश साहू शंकर साहू शिवम साहू गोविंद साहू एवं टीकमगढ़ निवाड़ी महोबा झांसी छतरपुर के पत्रकारों का सम्मान किया गया सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली मीना खैरा जी सहित 70 से अधिक समाजसेवियों का सम्मान किया गया सबका नाम लिखनहीं पा रहा है इसलिए क्षमा करें पर्यावरण संरक्षण को लेकर के काम करने वाले युवाओं को भी मंच पर सम्मानित किया गया आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोविंद तिवारी पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ, युसूफ खान अध्यक्ष प्रेस क्लब महोबा अभय मोर प्रेस क्लब अध्यक्ष पलेरा अजय दौलत तिवारी सत्येंद्र खरे टीकमगढ़ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

21 जनवरी 2025, मंगलवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:15 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:50 बजे  *श्रीविक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तरा...