प्रोफेसर योगेंद्र मिश्रा का हार्ट अटैक से निधन

रविकांत दुबे
ग्वालियर । प्रोफ़ेसर योगेन्द्र मिश्रा का कल रात कल्याण हॉस्पिटल में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. प्रोफ़ेसर मिश्रा एमएलबी कॉलेज,ग्वालियर में राजनीति शास्त्र के प्राध्यापक थे। वह मुरार गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल भी रहे, प्रोफेसर मिश्रा आर एस एस के स्वयंसेवक थे और अपने समय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बड़े नेता थे। वह आपातकाल में जेल भी गए थे. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा प्रोफेसर योगेंद्र मिश्रा के छात्र रह चुके हैं. प्रोफ़ेसर मिश्रा ने शादी नहीं की थी। वह ग्वालियर में पड़ाव में पार्क होटल सरकारी निवास में रहते थे। प्रोफ़ेसर मिश्रा महान राजनीतिक विश्लेषक थे,ईमानदार थे और सादगी पसंद थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...