कलेक्टर ने किया ग्राम असाटी में महिला ज्ञानालय का निरीक्षण

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड
निवाड़ी । कलेक्टर आशीष भार्गव ने आज बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ योजना की नोडल धिकारी श्रीमती ऋजुता चैहान के साथ निवाड़ी जिले में संचालित महिला ज्ञानालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ज्ञानालय के संचालन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने संचालित कक्षाओं में उपस्थित किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं से उनकी अभिरूचियों एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
इस दौरान ग्राम लाड़पुरा एवं ग्राम असाटी के महिला ज्ञानालयों के भ्रमण कार्यक्रम में क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ कलेक्टर श्री भार्गव की धर्मपत्नी द्वारा भी स्वरूचि से महिला ज्ञानालय प्रोग्राम में अपना योगदान दिया गया। श्रीमती भार्गव द्वारा सप्ताह में 3 दिवस लाड़पुरा ज्ञानालय में शैक्षणिक कक्षायें लिये जाने का निर्णय लिया है। महिलाओं एवं बालिकाओं ने उत्साह से अपने पठन-पाठन पद्धति एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी दी तथा बालिकाओं द्वारा अतिरिक्त पुस्तकों की मांग रखी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा तीनों ज्ञानालयों असाटी, बिरौराखेत तथा लाड़पुरा की गतिविधियों का संचालन सफलता से किया जा रहा है। महिला शिक्षा एवं सशक्तिकरण में इसके सकारात्मक पहल के नतीजे जल्द नजर आने की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अमेरिका में आज से ट्रम्प युग का आगाज

करीब 250  साल पहले आजाद हुए अमेरिका यानि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में आज से एक बार फिर से ट्रम्प युग का आगाज हो रहा है ।  ट्रम्प यानि डोनाल्ड...