आज पूरे देश में किसान भाजपा नेताओं के घरों के बाहर धरना-प्रदर्शन करेंगे

नई दिल्ली। किसान नेताओं ने कहा कि सोमवार को पूरे देश में किसान भाजपा नेताओं के घरों के बाहर धरना-प्रदर्शन करेंगे। जिला मुख्यालयों पर भी प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपा जाएगा। किसानों ने बातचीत का रास्ता बंद नहीं किया है। सोमवार को धरनास्थल पर किसान नेता एक दिन का अनशन करेंगे। दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने रविवार को डिजिटल प्रेसवार्ता कर घोषणा की है कि वह भी सोमवार को किसानों के समर्थन में एक दिन का उपवास रखेंगे। इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं और देशवासियों से अपील कि वे भी उपवास रखें। इससे पहले रविवार को कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में राजस्थान से आए विभिन्न संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता एवं आंदोलनकारी दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बैठ गए और पूरा रोड जाम कर दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। हालांकि शाम करीब 5ः30 बजे दिल्ली से जयपुर जाने वाली लेन पर ट्रैफिक को खोल दिया गया है। इससे कुछ राहत मिली है। कुंडली बार्डर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि अब तक सरकार की ओर से पांच संशोधन और एमएसपी की गारंटी देने का प्रस्ताव आया है, जिसे किसान खारिज कर चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सच्ची आजादी और झूठी आजादी का द्वन्द

 हम अजीब देश में जन्मे हैं ,जहां आजादी को भी झूठा और सच्चा कहा जा रहा है। मुझे फक्र है कि मै एक आजाद और धर्मनिरपेक्ष हिंदुस्तान में जन्मा हू...