भाजपा राज में दबंग कर रहे गुंडागर्दी पुलिस लाचार दबंगों ने सड़क निर्माण में रोक लगाकर शासकीय कार्य में डाली बाधा

अजय अहिरवार AD News 24
पलेरा। भाजपा शासन में एक तरफ समाज की रक्षक पुलिस खुलेआम जुआरियों से पिट रही तो दूसरी तरफ दबंग लोग बेरोकटोक गुंडागर्दी कर रहे है। शायद इसी को जंगलराज कहते हैं। जब बरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपने ए सी ऑफिस में बैठकर पक्षपातपूर्ण जिला चलाएंगे तो यही स्थिति बनती है। हम ऐसा इसलिए कह रहे क्योंकि वर्तमान में टीकमगढ़ जिले में पक्षपातपूर्ण पुलिसिया कार्यवाही की जा रही। जिससे दबंगो व अपराधियों के हौसले बुलंद है, साथ ही इसके उलट पुलिस पिट रही है। पुलिस पिटाई का ताजा उदाहरण खजरी चैकी का है जिसके क्षेत्रान्तर्गत पनियारा खिरक में एक मकान में चल रहे जुए के फड़ पर जुआ रोकने पहुंचे आरक्षकों संजय राजपूत एबं अनुज के साथ जुआरियों द्वारा बेरहमी से पत्थरो से मारपीट की गई। मारपीट इस कदर हुई कि एक आरक्षक पलेरा से टीकमगढ़ और फिर टीकमगढ़ से भी बाहर रिफर हो गया। लेकिन वर्तमान समय मे डरी सहमी जिले की पुलिस प्रणाली में उक्त आरक्षकों पर ही रोजनामचा में हाजिरी भरे बिना जाने और टीआई को सूचना न देने का आरोप लगाकर पल्ला झाड़ लिया गया। और मामले को बिना कार्यवाही किये दबा दिया गया। इसी तारतम्य में पलेरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रतवास के ग्राम मल्लुपुरा में सुदूर सड़क का निर्माण चल रहा था जिसका निर्माण पूर्ण रूप से होने वाला था कि तभी स्थानीय दबंगों के द्वारा बीच सड़क पर मूंगफली का भूसा डाल दिया गया और जब मजदूरों के द्वारा भूसा हटाने का प्रयास किया गया तो वह सभी दबंग लोग विवाद करने लगे, जिसको लेकर ग्रामीणों ने पलेरा तहसीलदार कमलेश कुशवाहा से सड़क निर्माण में डाली जा रही बाधा को हटाने की गुहार लगाई। जिसमें खसरा क्रमांक 108 शासकीय जमीन पर पंचायत के द्वारा ग्रामीणो की सुविधा के लिये रोड का निर्माण किया जा रहा था जहा दवंगो ने अपनी निजी जमीन बताते हुए रोड के काम मे बाधा डाल दी तसीलदार कमलेश कुशवाहा ने बताया की मौके पर जाकर जाँच की जायेगी दोषियो के विरुद्ध कर्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...