पार्टी छोड़ने वाले और भितरघात करने वालों को नहीं देगी कांग्रेस टिकट

रविकांत दुबे
नगर निगम चुनाव में पार्षद के लिए टिकट देने क संंबंध में कांग्रेस ने पहली बैठक में क्राइटएरिया (मापदंड) तय कर दिए हैं। संगठन की इस बैठक में तय हुआ कि जिन लोगों पर चुनाव के दौरान पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ काम करने आरोप हैं या फिर जिन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में अपने परिजनों को भाजपा में भेज दिया है। उन लोगों को पार्टी का टिकट नहीं दिया जाएगा। संगठन द्वारा हर वार्ड में 2 प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे, जो कि दावेदारों से चर्चा करेंगे और प्रत्याशी का सुझाव देंगे। इस बैठक में विधायक प्रवीण पाठक ने पार्टी को भितरघात से बचाने पर जोर देते हुए कहा कि जो लोग पार्टी से ताकत लेकर पार्टी को ही कमजोर करने का काम कर रहे हैं उन लोगों को टिकट देने पर विचार भी नहीं होना चाहिए। ताकि, पार्टी के वफादार लोगों को मौका मिल सके। शहर अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रभारियों के सुझाव और आंकलन के बाद जीत की संभावना वाले नेता ही प्रत्याशी बनाए जाएंगे। पार्टी छोड़कर जाने वाले लोगों के लिए वापसी पर टिकट के लिए कोई विचार नहीं किया जाएगा और न भितरघात करने वालों पर विचार होगा। बैठक में ग्रामीण अध्यक्ष अशोक सिंह, विधायक प्रवीण पाठक, विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार, कार्यकारी अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, मोहन माहेश्वरी, अमर सिंह माहौर, इब्रहिम पठान, चतुर्भुज धनोलिया, युवा कांग्रेस अध्यक्ष हेवरन सिंह कंसाना, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रूचि गुप्ता, सेवादल अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह गुर्जर आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 जनवरी को ग्वालियर प्रवास पर

  ग्वालियर  20 जनवरी । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 जनवरी को ग्वालियर प्रवास पर आयेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस दिन दोपहर 2.15 बजे वायुमार्ग...