किसान, खेत, खलियान को बार्बाद करने पर तुली हुई है भाजपा : डाॅ. देवेन्द्र शर्मा
राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन
रविकांत दुबे
ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में सफल भारत और ग्वालियर बंद के बाद आज कलेक्टर कार्यालय में भारत के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन विधायक प्रवीण पाठक, डाॅ सतीश सिकरवार की उपस्थिती में दिया गया।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देते हुए कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने कहा था, ‘‘सब कुछ इंतजार कर सकता है पर खेती नहीं’’। मोदी सरकार ने देश के किसान खेत और खलिहान के खिलाफ एक घिनौना षडयंत्र किया है। केन्द्र की भाजपा सरकार तीन काले कानूनों के माध्यम से देश की ‘‘हरित क्रांति’’ को हराने की साजिश कर रही है। देश के अन्नदाता व भाग्यविधाता किसान तथा खेत मजदूर की मेहनत को चंद पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखने का षडयंत्र किया जा रहा है। आज देश भर में 62 करोड़ किसान- मजदूर व 250 से अधिक किसान संगठन इन काले कानूनों के खिलाफ आवाज उठा रहे है, पर प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी व उनकी सरकार सब ऐतराज दरकिनार कर देश को बरगला रहे हैं। अन्नदाता किसान की बात सुनना तो दूर, संसद में उनके नुमाईंदों की आवाज को दबाया जा रहा है और सड़को पर किसान मजदूरों को लाठियों से पिटवाया जा रहा है। संघीय ढांचे का उल्लंघन कर, संविधान को रौंदकर, संसदीय प्रणाली को दरकिनार कर तथा बहुमत के आधार पर बाहुबली मोदी सरकार ने संसद के अंदर तीन काले कानूनों को जबरन तथा बगैर किसी चर्चा व राय मशवरे के पारित कर लिया है। यहाॅ तक कि राज्यसभा में हर संसदीय4 प्रणाली व प्रजातंत्र को तार-तार कर ये काले कानून पारित किए कए। कांग्रेस पार्टी सहित कई राजनैतिक दलों ने मतविभाजन की मांग की, जो हमारा संवैधानिक अधिकार है। 62 करोड़ लोगों की जिंदगी से जुड़े काले कानूनों को संसद के परिसर के अंदर सिक्योरिटी गार्ड लगाकर, सांसदों के साथ धक्का-मुक्की कर बगैर किसी मतविभाजन के पारित कर लिया गया।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सचिव हरिओम शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, अमर सिंह माहोर, इब्रहिम पठान, चतुर्भुज धनोलिया, यदुनाथ सिंह तौमर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूचिका राय गुप्ता, दुष्ंयत सहानी, अशोक प्रेमी, इंन्द्रजीत सिंह चैहान, शत्रुघन पप्पन यादव, प्रवक्ता आनद शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, जेएच जाफरी, रविन्द्र सिंह भदोरिया, सुरेन्द्र यादव, ब्लाॅक अध्यक्ष संतोष शर्मा, राजेश बाबू, विनोदी जेन, सुनील श्रीवास, राकेश गुर्जर, अषोक तोमर, सरमन राय, संजीव दीक्षित, मनीष अग्रवाल, ओमप्रकाश दुबे, सोनू भदोरिया, भूपेन्द्र तौमर, रामनरेष परमार, मंगल यादव, अवधेश कौरव, नत्थू सिंह जादोन, ज्ञान सिंह गुर्जर, अख्तर हुसैन कुरेशी, प्रेम सिंह कौरव आदि सम्मलित थे।
Featured Post
सच्ची आजादी और झूठी आजादी का द्वन्द
हम अजीब देश में जन्मे हैं ,जहां आजादी को भी झूठा और सच्चा कहा जा रहा है। मुझे फक्र है कि मै एक आजाद और धर्मनिरपेक्ष हिंदुस्तान में जन्मा हू...
-
ग्वालियर / समस्त म्यूचूअल फंड ग्वालियर AMC’s द्वारा द्वितीय सुंदरकांड पाठ का आयोजन शिद्देस्वर हनुमान जी मंदिर,भिंड रोड गोले का मंदिर, ग्वा...
-
ग्वालियर / पूज्य सिंध हिंदू जनरल पंचायत ग्रेटर ग्वालियर द्वारा गठित सिंधु सामाजिक सहायता ट्रस्ट ने समाज की निराश्रित महिलाओं के लिए एक विशे...
-
एसपी के निर्देशन में की गई कार्यवाही आरोपियों को पकड़ने के लिए 7 पुलिस टीमें की गई थी गठित टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़:-...
-
पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़। आज स्थानीय नजर बाग प्रांगण में सांसद खेल स्पर्धा 2025 क...
-
भक्ति में मग्न हुए लोग टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्होरी कला में जगदीश प्रसाद ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें