पलेरा थाना पुलिस ने की अलग-अलग जगह कार्यवाही

अजय अहिरवार AD News 24
टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के आदेशन में जतारा योगेन्द्र सिह भदौरिया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी तारा योगेन्द्र सिह भदौरिया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पलेरा अमित साहू की उपस्थिति मे थाना स्टाफ द्वारा 25 दिसम्बर को की गई कार्यवाही में 22 दिसम्बर को आवेदक मिथलेश दुबे पिता सादूराम दुबे निवासी हनौता ने थाना पलेरा आकर रिपोर्ट किया था, कि प्रार्थी का रेडमी 9 प्रायम मोवाईल कीमती करीव 12 हजार रुपया का गाँव में गिर गया है। उक्त रिपोर्ट को तत्परता से सायवर सैल टीकमगट की मदद से 72 घण्टे में उक्त मोवाईल को दिनांक 25 दिसम्बर को दस्तायव कर आवेदक मिथलेश दुबे पिता सादूराम दुबे निवासी हनौता के सुपुर्द किया गया। वही 25 दिसम्बर को मुखविर की सूचना पर जतारा रोड पर पानी की टंकी के पास एक स्वराज ट्रेक्टर चैसिस न 0 WZTL30427143597 व इंजन न 0 391354HK011499A को मय रेत से भरी हुई ट्रेक्टर ट्राली की रेत कीमती 3000 रुपये मुताविक जब्ती पत्रक के परिवहन करते पाये जाने पर जब्त कर अपराध धारा 379 ताहि 53 खनिज गौड़ अधि 0 अंतर्गत दंडनीय पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। वही 25 दिसम्बर की रात्रि 2.10 बजे मुखबिर की सूचना पर ग्राम महेन्द्र महेवा के सिद्ध बाबा की पहाड़ी पर एक जेसीबी जो पहाडी से मिट्टी का अवैध उत्खनन कर रही थी। मुताबिक जब्ती पत्रक व समक्ष गवाहान के जब्त किया गया । जेसीबी का इंचन नं 100034451 व चेसिस नं 183316162012 है । जेसीबी का ड्राइवर पुलिस के पहुंचने के पहले ही मौके से भाग चुका था जो सतेन्द्र चौहान द्वारा जेसीबी चलाकर थाने पर लाई गई । प्रकरण में खनिज विभाग को घटना के परिपेक्ष्य में पत्राचार कर कार्यवाही पृथक से की जाती है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पलेरा एवं थाना के स्टाफ को महत्व पूर्ण भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सच्ची आजादी और झूठी आजादी का द्वन्द

 हम अजीब देश में जन्मे हैं ,जहां आजादी को भी झूठा और सच्चा कहा जा रहा है। मुझे फक्र है कि मै एक आजाद और धर्मनिरपेक्ष हिंदुस्तान में जन्मा हू...