क्षेत्रीय विधायक राकेश गिरी ने कोरौना से जागरुक करते हुए बांटे मास्क

अजय अहिरवार AD news 24
टीकमगढ़। स्थानीय रहवासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये लोगों को जागरुक करते भाजपा विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने अस्पताल चौराहे पर बिना मास्क लगाये घूम रहे लोगों को मास्क वितरण किये और लोगो को बताया कि दो गज दूरी मास्क हे जरूरी। इस दौरान भाजपा सरकार एक ही रास्ते को जानती है और उसी रास्ते पर चलती है, और बो रास्ता है विकास का। भाजपा दूसरों की तरह सिर्फ विरोध की राजनीति करके सरकार में आने के बाद बादाख़िलाफी नही करती। उक्त बात टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी ने आज जिला अस्पताल में अत्याधुनिक कोविड 19 सेंटर के उद्घाटन के मौके पर कही। विधायक राकेश गिरी ने कहा कि भाजपा के नाम मे ही वर्णित है कि भाजपा भारतीय जनता की पार्टी है। इसलिए पार्टी के लिए जनता की ही सुख सुविधाये सर्वोपरि है। जनता के हितों को ध्यान में रखकर ही सरकार का संचालन किया जाता रहेगा। जिला अस्पताल में आज अत्यधुनिक कोविड 19 बार्ड का शुभारंभ किया गया जिसमें कोरोना मरीजों को अत्याधुनिक सुविधाये प्रदान कर इलाज किया जाएगा। वही विधायक राकेश गिरी ने बताया कि अब कोरोना पीड़ित मरीजो को बाहर नही जाना पड़ेगा। कोरोना पीड़ित लोगों का इलाज अब जिला अस्पताल में ही कराया जाएगा। कोविड बार्ड शुभारंभ के मौके पर विधायक राकेश गिरी के अलाबा भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना, जिला उपाध्यक्ष मनोज देवलिया सहित सिविल सर्जर अमित चौधरी समेत स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

नए साल में सबसे पहला बड़ा पर्व लोहड़ी और मकर संक्रांति 13 व 14 जनवरी को

   इस बार पौष पूर्णिमा के दिन मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर 13 जनवरी सोमवार को लोहड़ी पर्व बड़े धूम धाम से मनाया जाएगा।इसी के साथ माघ स्न...