निजी स्कूल खोलने को लेकर किया सुन्दर कांड का पाठ, एक जनवरी से स्कूल खोले जाए : प्राइवेट स्कूल एसोसियेशन
रविकांत दुबे
ग्वालियर। निजी विद्यालयों को एक जनवरी से खोले जाने की मांग जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन उठाये हुए है ,मुख्य मंत्री व शिक्षा मंत्री से वार्ता जारी है एवं स्कूलों की अन्य समस्याओं के निराकरण करने के प्रयास जारी है, जिसके सकारातमक नतीजे आयेंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि सरकार स्कूल यदि एक जनवरी से नही खोलती तो स्कूल संचालक सडक़ पर उतरने को तैयार है। यह बात आज कम्पू ग्वालियर स्थित ज्ञान मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल मे आयोजित प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के संभागीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्राइवेट स्कूल एसोसियेशन ग्वालियर-चंबल संभाग के अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने बतौर मुख्य अतिथि ने कही।
एसोसियेशन के ग्वालियर चंबल संभाग के अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा कि कोरेना काल मे सबसे ज्यादा असर निजी विद्यालयों पर पड़ा है । फीस नही मिलने से कई स्कूल बंद हो चुके या बन्द की कगार पर पहुंच गये है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि निजी स्कूलों को उबारने के लिये सरकार आर्थिक पैकेज या बिना ब्याज के दो करोड़ तक का ऋण बैंक से दिलाया जाये । उन्होंने कहा कि न्यायालय ने भी स्पष्ट आदेश पालकों को स्कूल की शैक्षणिक शुल्क जमा किये जाने के लिये किये है, इसके बावजूद पालक स्कूलों की फीस नही दे रहे हैं। दीक्षित ने कहा की एसोसियेशन ने कक्षा एक से 12 तक की मान्यता तीन से पांच साल बिना निरीक्षण के व शुल्क किश्तों मे जमा करने ,आरटीई का भुगतान अब सीधे स्कूल खाते में भेजने की भी मांग प्रदेश सरकार से की है। उन्होंने कहा कि यह सब समस्याओं का निदान प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह को आपकी एकता से मिली ताकत का ही नतीजा है । उन्होंने स्कूल संचालकों को भरोसा दिलाया की कोई भी अधिकारी पैसो की मांग करता है या काम करने में देरी कर रहा है तो ऐसे मेें स्कूल संचालकों के साथ एसोसियेशन के लोग साथ खड़े है
एसोसियेशन के संभाग उपाध्यक्ष बलविंद सिंह रंधावा ने कहा कि स्कूल का निरीक्षण कर्ता दल द्वारा पैसों की माँग की जाती है या नहीं दिये जाने पर सही को गलत बताया जाता है, आरटीई के पैसे पर हमारे अधिकार के बावजूद हमें देने में जिला स्तर पर देरी की जा रही है ,इसके लिए एसोसिएशन को कारगर कदम उठाने होंगे। एसोसियेशन के महा सचिव संतोष उपाध्याय ने कहा की एसोसियेशन ने हमें पहचान दी है, संगठन स्कूल संचालकों की समस्या को हल कराने को कटिबद्ध् है , सम्मेलन को जिला अध्यक्ष राशिद खाँ, अवधेश शर्मा, सुनील शर्मा, राजकुमार शर्मा ,कोशलेंद्र सिंह, आदि ने भी संबोधित किया। सभी ने एक जुट हो कर सदस्यता को बढ़ाने व व जिला स्तर पर समस्या हल की बात कही।
इससे पूर्व प्रदेश के मुख्य मंत्री, शिक्षा मंत्री को स्कूल खोले जाने को सदबुद्धि आने को सुन्दर कांड पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन पवन गोले व आभार प्रदर्शन अमन चौधरी ने किया।
Featured Post
पार्टी में पूर्ण निष्ठावान से कार्य करने का परिणाम है सरोज राजपूत:- पूर्व विधायक राकेश गिरी
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़। ग्राम पंचायत धजरई में स्थित श्री धनुष धारी मंदिर में बुधवार के दिन मंदिर में ग्राम वासियों द्...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार नगर में जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत हम सब मिलकर संगठन को मजबूत करने की दिशा में पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य मे...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़ :- बम्होरी कला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एमडीए फाइलेरिया खतरनाक बीमारी का मिशन प्रोग्रा...
-
ग्वालियर l पूज्य सिंध हिंदू जनरल पंचायत ग्रेटर ग्वालियर द्वारा गठित सिंध नवयुवक सामाजिक सुरक्षा मंडल के चुनाव 17 जनवरी को पिंटो पार्क स्थि...
-
आरोपी गिरफ्तार, 2, 60000 बरामद टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा संपती संबंधी अपराधों ...
-
पूज्य सिंध हिंदू जनरल पंचायत ग्रेटर ग्वालियर द्वारा गठित ग्वालियर l सिंध नवयुवक सामाजिक सुरक्षा मंडल के चुनाव 17 जनवरी को पिंटो पार्क स्थित...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें