बैठक से पहले किसानों की दो टूक, सरकार के पास आज आखिरी मौका

नई दिल्ली । नए किसान कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों से केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों की आज चौथी बार बातचीत होनी है , करीब 40 किसानों को बस के जरिए विज्ञान भवन लाया गया है, हालांकि इससे पहले किसानों ने सरकार से साफ तौर पर कहा है कि सरकार के पास बातचीत का यह अंतिम मौका है। किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द संसद का आपातकालीन सत्र बुलाए और उसमें तीनों नए कृषि कानूनों की जगह नया बिल लाए. तीनों नए कानूनों को विवादित कानून बताकर किसान सितंबर से ही आंदोलनरत हैं। इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी आज किसान आंदोलन पर बातचीत की। गौरतलब है कि किसानों के प्रदर्शन के कारण सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डरचिल्ला बॉर्डर समेत कई बॉर्डर को बंद कर दिया गया है । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...