गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

बैठक से पहले किसानों की दो टूक, सरकार के पास आज आखिरी मौका

नई दिल्ली । नए किसान कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों से केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों की आज चौथी बार बातचीत होनी है , करीब 40 किसानों को बस के जरिए विज्ञान भवन लाया गया है, हालांकि इससे पहले किसानों ने सरकार से साफ तौर पर कहा है कि सरकार के पास बातचीत का यह अंतिम मौका है। किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द संसद का आपातकालीन सत्र बुलाए और उसमें तीनों नए कृषि कानूनों की जगह नया बिल लाए. तीनों नए कानूनों को विवादित कानून बताकर किसान सितंबर से ही आंदोलनरत हैं। इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी आज किसान आंदोलन पर बातचीत की। गौरतलब है कि किसानों के प्रदर्शन के कारण सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डरचिल्ला बॉर्डर समेत कई बॉर्डर को बंद कर दिया गया है । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारत सिंह पर कृपा कीजिये महाराज

आप भारत   सिंह को नहीं  जानते । भारत सिंह कुशवाह ग्वालियर के साँसद हैं। ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं,लेकिन मप्र विधानसभा के सदस्य और मंत्री रह च...