किसानों के कल भारत बंद के समर्थन में कांग्रेस ने व्यापारियों से संस्थान बंद करने की अपील

रविकांत दुबे
ग्वालियर । भारत के अन्नदाता किसान भाइयों के हितों पर चोट पहुंचाने वाले भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में बिना विचार विमर्श के अध्यादेश के माध्यम से लाये गये तीनों कृषि कानूनों की वापसी ओर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) घोषित करने की मांग को लेकर लाये गये वर्तमान किसान विरोधी बिल के विरोध में देश के किसानों द्वारा *कल 8 दिसंबर को भारत बंद का समर्थन करते हुए आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा ने ग्वालियर के व्यापारी एवं दुकानदार भाइयों से आग्रह करते हुए अपील की है कि वे कल अपने अपने संस्थान स्वेच्छा से बंद कर किसान भाइयों के द्वारा घोषित किये गए भारत बंद को अपना समर्थन देकर उनका सहयोग करे।* कांग्रेस अध्यक्ष ने आव्हान करते हुए कहा है कि बहुत कम ही अवसर आते हैं जब देश का अन्नदाता किसान भाई सड़कों पर उतरता है वर्तमान में केंद्र की मोदी सरकार ने अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाने एवं किसानों की फसलों के कारोबार में उनकी अपने मित्रों की दखलंदाजी बढ़ाने के उद्देश्य से किसान विरोधी बिलों को संसद में बिना विचार विमर्श के अध्यादेश के माध्यम से बहुमत के नशे में पास करा दिया गया जिसका कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने उस वक्त भी विरोध किया था किंतु सत्ता के नशे में किसानों के हितों को नजर अंदाज कर दिया गया। कितने शर्म की बात है कि लगातार 15 दिनों से देश के अन्नदाता भाइयों के द्वारा इस भीषण सर्दी के दौरान अपने हितों की रक्षा के लिए दिल्ली की बॉर्डर पर मजबूर होकर किये जा रहे धरना ओर प्रदर्शन को लेकर आज तक देश के प्रधान मंत्री के श्रीमुख से एक भी शब्द नहीं निकला आज देश का किसान सड़कों पर ठण्ड से ओर सरहद पर चीनी गोली से अपना बलिदान दे रहा है किंतु देश का प्रधानमंत्री अन्नदाताओं के दिल की बात मानने को तैयार नहीं ओर मन की बात में उनकी सुनने को भी तैयार नही है जबकि यही व्यक्ति बिना बुलाये पाकिस्तान बिरयानी खाने जा सकता है किंतु सड़कों पर इतनी ठण्ड में बैठे देश के किसानों से मिलने जाना मुनासिब नहीं समझता। आज आवश्यकता है देश के सभी नागरिकों,व्यापारी एवं दुकानदार भाइयों की, कि किसान भाइयों के द्वारा इस भीषण सर्दी के मौसम में अपने अपने खेतों को छोड़कर दिल्ली की बॉर्डर पर किये जा रहे किसान आंदोलन के समर्थन में अपना सहयोग देकर उनके मनोबल को बढ़ाएं। कांग्रेस अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा ने कांग्रेस के समस्त वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कांग्रेस कार्यकताओं को भी आव्हान करते हुए कहा है कि कांग्रेसजन कल सुबह देश के अन्नदाता किसान भाइयों के समर्थन में कोरोनो महामारी को ध्यान में रखकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एवं मास्क लगाकर अपने अपने क्षेत्र में व्यापारी एवं दुकानदार भाइयों से अपने अपने संस्थानों को स्वेच्छा से बंद करने का आग्रह कराएं जिससे केंद्र सरकार द्वारा पास किये गए काले कृषि कानून में अन्नदाता किसान भाइयों के द्वारा दिये गए सुझावों के अनुसार वर्तमान के कृषि कानून में संशोधन किया जा सके जिससे किसानों पर हो रहे कुठाराघात पर रोक लग सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...