कैट एवं मेला व्यवसाई संघ का अगला लक्ष्य,आरटीओ टैक्स में मिले छूट

रविकांत दुबे AD News24
ग्वालियर। ग्वालियर के एतिहासिक श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला के आयोजन की तिथि १५ जनवरी घोषित होने के बाद से ही कान्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एवं ग्वालियर व्यापार मेला व्यवसायी संघ बहुत उत्साहित है। साथ ही दोनों संस्थाओं ने अब अपना अगला लक्ष्य मेले में वाहनों को मिलने वाली छूट तथा आरटीओ छूट को बनाया है । इसके लिये दोनों व्यापारी संगठन अब केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं ग्वालियर के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर से मिलकर छूट दिलाने का पूरा प्रयास करेगा। उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुये कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, मेला व्यवसायी संघ के महामंत्री महेश मुदगल ने बताया कि उन्हें काफी प्रयासों के बाद इस कोरोना महामारी के बाद मेला लगाने की घोषणा की सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि ग्वालियर का मेला ६५०० दुकानदारों की भावनाओं को मध्यप्रदेश शासन ने स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने इसके लिये मप्र के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि गत १६ दिसंबर को केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया से मेले के आयोजन के लिये चर्चा की थी। उस समय भी उन्होंने आश्वस्त किया था कि मेला अवश्य लगेगा और अब इसकी तिथि निर्धारित हो गई है। उन्होंने कहा कि वह भी सभी व्यापारियों से अनुरोध करेंगे कि वह अपनी तैयारियां शुरू करें। इस अवसर पर पदाधिकारियों मेला व्यवसायी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, जनसंपर्क अधिकारी अनिल पुनियानी, कैट के जिला संयोजक दीपक पमनानी ने बताया कि वह कोविड १९ के लिये तय मापदंडों का पालन करने का प्रयास करेंगे। साथ ही मेले में आने वाले सैलानियों के लिये प्रवेश द्वार पर ही मास्क तथा हाथ सेनेटाइज कराने की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि मेले को सुबह और शाम को सेनेटाइज किया जायेगा। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी उचित पालन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिये व्यापारी , मेला आयोजक , जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को पूरी शिददत के साथ काम करना होगा। इस अवसर पर पत्रकार वार्ता में कैट के प्रदेश महामंत्री मुकेश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, जिला महामंत्री मुकेश जैन, उमेश उप्पल, संजय दीक्षित, सुरेश हिरयानी, कल्ली पंडित, महेन्द्र सेंगर, बब्बन सेंगर, अनुज सिंह, रूपेश कैन, पंडित विजय कब्जू , राजेश दुबे, शाहिद खान , चंदन बैस आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...