बोलेरो ओर बस में हुई जोरदार टक्कर

अजय अहिरवार Ad news 24
टीकमगढ़। दिगौड़ा में धामना तिगैला एवं पेट्रोल पंप के बीच बस और बोलेरो के बीच में आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई सूत्रो के अनुसार जिसमे कम से कम आधा दर्जन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होने की सूचना प्राप्त हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस घुवारा से एक बारात लेकर आ रही थी और बोलेरो टीकमगढ़ तरफ जा रही थी। दिगौड़ा के पेट्रोल पंप के पास बस और बोलेरो में जोरदार भिड़ंत होने से कम से कम आधा दर्जन व्यक्तियों के घायल होने की खबर मिल रही है। दिगौड़ा पुलिस बल एवं 108 एंबुलेंस मौके पर तुरंत पहुंची और घायलों को तुरंत जिला अस्पताल टीकमगढ़ ले जाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

21 जनवरी 2025, मंगलवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:15 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:50 बजे  *श्रीविक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तरा...