बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान में हर नागरिक को मौलिक अधिकार प्रदान किया: डाॅ. देवेन्द्र शर्मा
ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी ग्वालियर भारत रत्न डाॅ. भीमराव अंबेडकर जी की 6वीं पुण्यतिथि पर प्रातः 9ः30 बजे फूलबाग स्थित डाॅ. अंबेडकर उद्यान में डाॅ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थल पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में पुष्पांजली अर्पित कर नमन किया।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर भारत के प्रथम कानून मंत्री रहे व भारत की संविधान निर्माण की प्रारूप समिति के अध्यक्ष रहे इस समिति के अध्यक्ष रहते हुए उन्होने हर वर्ग के लोगो का ध्यान रखते हुए संविधान का निर्माण किया, उनका संपूर्ण जीवन सादगी भरा रहा, बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान में हर नागरिक को मौलिक अधिकार प्रदान किया, हमंे उनके जीवन से प्रेरणा लेकर तथा उनके द्वारा बताये गये मार्गो पर चलकर देष की उन्नति में भागीदार बनना होगा। इस अवसर पर सभी कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर बाबा अंबेडकर को श्रद्धांजिल दी।
कार्यक्रम में विधायक डाॅ. सतीष सिकवार, प्रदेष सचिव हरिओम शर्मा, इन्द्रजीत सिंह चैहान, कार्यवाहक अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, अमर सिंह माहोर, चतुर्भुज धनोलिया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रूचिका राय, पूर्व नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित, युवा कांग्रेस अध्यक्ष हेवरन सिंह कंसाना, सेवादल अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह गुर्जर, अषोक प्रेमी, प्रवक्ता आनंद शर्मा, जेएच जाफरी, उदल सिंह, वीरेन्द्र सिंह तौमर, सरमन ंिसह राय, संजय सिंह राठौर, ब्लाॅक अध्यक्ष विनोदी जेन, राजेष खान, केलाष चावला, ब्लाॅक कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष शर्मा, रामनरेष परमार, श्रीमती कुसुम शर्मा, शंकर गाबरा, संजय फड़तरे, वीरेन्द्र यादव, महादेव अपोरिया, संजीव दीक्षित, राकेष शर्मा, आनंद ंिसह कुषवाह, डाॅ. शोभाराम सिंह माहोर, कल्लू तौमर, राॅबिन जेन, लल्ला, राकेष गुप्ता, राजेष जाटव, उषा गहलोत, रमेष सिंह राजपूत, कुलदीप मगरैया, हमीद खां उस्मानी, गनपत शाक्य, कन्हेयालाल चांदवानी, रचना, रानू शर्मा, वर्षा कुषवाह, मिलिंद सक्सेना, होतम सिंह मोर्य, अकबर खान, बाबूलाल, चंदन राठौर, रामेष्वर दयाल नागर, शुभम मधुरिया, आकाष सिंह, विषाल बागरी, राकेष शर्मा, दीपेष गुप्ता, मनोरमा सिंह, आषा माहोर, षिवचरन सिमोल, धर्मेन्द्र शर्मा, राजू बाथम, बालकिषन राठौर, श्रीमती मिथलेष सिंह, श्रीमती नीलू चैहान, लक्ष्मीनारायण, कपिल जेन, लक्ष्मीनारायण कुषवाह आदि उपस्थित थे।
Featured Post
12 जनवरी 2025, रविवार का पंचांग
*सूर्योदय :-* 07:16 बजे *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946 *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...
-
*सूर्योदय :-* 07:16 बजे *सूर्यास्त :-* 17:37 बजे *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946 *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...
-
दतिया l भारतीय फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री और हाल ही में सांसद बनीं कंगना रनौत ने आज मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माँ पीतांबरा पीठ में द...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम व अनुवि...
-
केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह को बधाई देने का मन है । शाह साहब ने इंटरपोल की तर्ज पर भारत की पुलिस के लिए एक नयी एजेंसी ' भारतपोल '...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार *हम हैं बदलाव थीम पर आयोजित हुआ अनुभूति* *सांपों के संरक्षण और उनके रेस्क्यू के लिए स्न...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें