बुद्ध धम्म देशना एवं जनजागरण कार्यक्रम का कलश यात्रा एवं उद्घाटन संपन्न

अजय अहिरवार AD News 24
टीकमगढ़-(हरकनपुर)आज हरकनपुरा मे अहिरवार समाज के लोगो द्वारा बुद्ध धम्म देशना एवं जनजागरण कार्यक्रम की कलश यात्रा बड़ी धूम धाम से निकाली गई जिसमे कई क्षेत्रो से लोग बड़ी तादात मे शामिल हुए एवं गाँव की महिलाओ ने कलश को अपने सिरो पर रख कर पूरे गाँव मे रेली निकाल कर यात्रा को निकाला लोगो ने भी बढ़ चढ़ कर यात्रा मे भाग लिया यह कार्यक्रम पूरे हर्कनपुरा के अहिरवार समाज के निवासियो के द्वारा संपन्न कराया जा रहा है इस कार्यक्रम की धम्म चारणी कुमारी रजनी बौद्ध इटावा up अपने वाणी से लोगो को बाबा भीम राव अम्बेडकर के संविधान के बारे मे,एवं नारी सम्मान के कानूनो के बारे मे लोगो जाग्रत करके उनके अधिकारो के बारे मे बतायेगी यह कार्यक्रम 25 दिसम्बर से 1 जनवरी तक होगा आज इस कार्यक्रम के उद्घाटन के मुख्य अतिथि पूर्व विधान सभा बीएसपी प्रत्यासी द्वारिका प्रसाद अहिरवार जतारा विधानसभा रहे।इस कार्यक्रम की कलश यात्रा को संपन्न कराने मे जेवर चौकी पुलिस का विशेष सहयोग रहा जिसमे चौकी प्रभारी श्री रेवाराम गौड आरक्षक जयकान्त एवं आरक्षक तेजराम अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही कार्यक्रम आयोजनकर्ता कार्यक्रम अध्यक्ष मनीष अहिरवार एवं कार्यकर्ता अजय अहिरवार,आशीष अहिरवार,शौरभ अहिरवार,गजेंद्र अहिरवार।इस मौके पर डॉ नारायणदास अहिरवार,पूर्व विधनसभा अध्यक्ष रामकिशन अहिरवार चंदेरा कमलेश अहिरवार पूर्व bvf ,के पी गौतम आदी के साथ क्षेत्र एवं गाँव के लोग मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

छात्रवृत्ति में फर्जीवाडा करने वालों पर हो कार्यवाही : महेश मदुरिया

दलित आदिवासी महापंचायत के प्रांतीय अध्यक्ष ने लगाया आरोप  ग्वालियर/दो कुलपति सहित 18 प्रोफेसर पर ईडब्ल्यूएस में प्रकरण दर्ज हुआ है तो फिर सब...