कृषि मंत्री ने किसानों को लिखी खुली चिट्ठी

नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसान संगठनों के बीच तकरार जारी है। इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को खुली चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी के जरिए कृषि मंत्री ने एक बार फिर किसानों को भरोसा दिलाने की कोशिश की है कि तीनों बिल उनके हक में हैं। नरेंद्र सिंह तोमर ने लिखा कि मोदी सरकार हमेशा किसानों के हित में फैसले लेती है। आंदोलन कर रहे किसान बिल में कुछ संशोधन चाहते हैं तो उसके लिए भी सरकार तैयार है। 8 पेज की अपनी चिट्ठी में तोमर ने लिखा कि मैं भी किसान परिवार से आता हूं, खेत में पानी देने के लिए रात तक जागना, बिन मौसम बारिश का डर और फसल कटने के बाद उसे बेचने के लिए हफ्तों इंतजार करना क्या होता है, मुझे पता है। किसानों के सुझाव पर ही मोदी सरकार ऐतिहासिक कृषि बिल लेकर आई है लेकिन अब कुछ राजनीतिक दल किसानों को भ्रमित कर रहे हैं। किसानों को होशियार रहने की जरूरत है। किसानों की चिंताएं दूर करना सरकार का दायित्व है। इसके लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। कोरोना महामारी के समय में भी सरकार ने एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर रिकॉर्ड खरीदी की है। कुछ लोग एमएसपी बंद करने का झूठ फैला कर किसानों को भ्रमित कर रहे हैं। राजनीतिक स्वार्थ के लिए ऐसा किया जा रहा है। किसानों जागरूक बने और अपना हित-अहित देखें। चिट्ठी में केंद्रीय कृषि मंत्री सिलसिलेवार ढंग से बताया कि अब तक मोदी सरकार ने किसानों के लिए कौन कौन से कदम उठाए हैं। इसमें बीज से लेकर बाजार तक की व्यवस्था का जिक्र किया गया। छोटी जोत वाले किसानों के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया। उन्होंने बताया कि कृषि सुधारों से सिर्फ किसानों को फायदा होगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बम्हौरी कलां में आग लगने से मकान जलकर हुआ खाक

                 नगदी समेत लाखों का नुकसान              टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत...