आज शनिवार का राशिफल

रविकांत दुबे
मेष - लोगों की परवाह ना करके अपनी योग्यता अनुसार मन मुताबिक कार्यों पर ध्यान केंद्रित रखें। आपको अवश्य ही कोई उपलब्धि हासिल होगी। सामाजिक दायरा बढ़ेगा तथा रुकी हुई पेमेंट बगैराह आने से राहत महसूस होगी। वृष - कुछ विशेष कार्य संबंधी योजनाएं आज क्रियान्वित होंगी। घर के रखरखाव संबंधी कार्यों में भी समय व्यतीत होगा। दूसरों के दुख दर्द और तकलीफ में उनकी सहायता करना तथा आपका सकारात्मक व्यवहार समाज में आपकी छवि को और अधिक निखारेगा। मिथुन - पॉजिटिव- आज आप अपने कार्य को जितना अधिक परिश्रम से करेंगे, उसी के अनुरूप आपको उचित परिणाम भी हासिल होंगे। युवा वर्ग अपनी किसी दुविधा के दूर होने से राहत महसूस करेंगे। और भविष्य संबंधी फैसलों को लेने के लिए उनके अंदर आत्मविश्वास और हिम्मत भी बढ़ेगी। कर्क - परिस्थितियां पूर्णतः आपके पक्ष में हैं। सिर्फ कोई भी निर्णय लेने से पहले उस पर अच्छी तरह विचार विमर्श करने की जरूरत है। धार्मिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में भी आपकी आस्था बढ़ेगी। तथा आपकी जीवन शैली में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। सिंह - संतोषजनक समय चल रहा है। जल्दबाजी के बजाय शांतिपूर्ण तरीके से काम निपटाने का प्रयास करें। तथा अपनी कार्य क्षमता और योग्यता पर विश्वास रखें। कुछ राजनीतिक लोगों से मेल मुलाकात बेहतरीन साबित होगी। कन्या - पॉजिटिव- आज घर को सुव्यवस्थित रखने में आपकी विशेष रूचि रहेगी। पिछले कुछ समय से चल रही परेशानियां आपके सकारात्मक दृष्टिकोण और संतुलित सोच से काफी हद तक सुलझ जाएंगी। थकान की दिनचर्या से सुकून पाने के लिए किसी एकांत या धार्मिक स्थल पर कुछ समय अतीत करें। तुला - आज दृढ़ निश्चय होकर अपने प्रत्येक कार्य में ध्यान दें। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए बेहतरीन उपलब्धियां ला रहा है। आज रचनात्मक तथा मन मुताबिक गतिविधियों में भी आप व्यस्त रहेंगे। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी कोई शुभ सूचना मिल सकती हैं। वृश्चिक - पॉजिटिव- पिछले कुछ दिनों से चल रही थकान भरी दिनचर्या से सुकून पाने के लिए रुचि पूर्ण कार्यों में अपना समय व्यतीत करें। आज आपका कोई रुका हुए या उधार दिया हुए पैसे की वापसी भी संभव है। युवाओं को भी कैरियर संबंधी कोई शुभ सूचना मिल सकती है। धनु - आज दिनचर्या में कुछ अप्रत्याशित बदलाव आएगा। उसे खुले दिल से स्वीकार करें। यह बदलाव आपके लिए सकारात्मक रहेगा। महिलाओं के लिए आज का दिन विशेष रूप से शुभ है। उनकी क्षमताएं और प्रतिभाएं अपना मुकाम हासिल करने में मदद करेंगी। मकर - आपका सकारात्मक दृष्टिकोण आपके लिए प्रतिष्ठा वर्धक रहेगा। किसी समारोह में जाने का आमंत्रण भी मिलेगा। कोई रुका हुआ महत्वपूर्ण कार्य भी किसी अनुभवी व्यक्ति की सहायता से हल हो सकता है। कुंभ - राजनीतिक व सामाजिक कार्यों के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा। यह राजनैतिक संपर्क आपके लिए कुछ अवसर भी प्रदान करेंगे। घर में भी रिश्तेदारों का आगमन होगा। तथा आपसी मेलजोल घर का वातावरण बहुत ही खुशनुमा बनाकर रखेगा। संपत्ति संबंधी किसी मुद्दे पर भी विचार-विमर्श होगा। मीन - रिश्तेदारी में किसी विवाह संबंधी समारोह में लोगों से मेल मुलाकात खुशी प्रदान करेगी। अनुभवी व्यक्तियों के सानिध्य में आपको कुछ सकारात्मक बातें सीखने को मिलेगी तथा आपके व्यक्तित्व में भी निखार आएगा। आपको अपनी कार्य कुशलता द्वारा उम्मीद से अधिक सफलता मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 जनवरी को ग्वालियर प्रवास पर

  ग्वालियर  20 जनवरी । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 जनवरी को ग्वालियर प्रवास पर आयेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस दिन दोपहर 2.15 बजे वायुमार्ग...