दलाल ने फर्जी हुंडी पर की व्यापारी से धोखाधड़ी, मामला दर्ज

रविकांत दुबे ग्वालियर । कोतवाली थाना अंतर्गत एक व्यापारी से हुंडी के आधार पर 1 करोड़ की राशि उधार लेकर दलाल चंपत हो गया। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने दलाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार हुजरात पुल के पास सेनेट्री की दुकान का संचालक प्रमोदी वैश्य निवासी निंबाजी की खो ने निंबालकर की गोठ में रहने वाले नवीन कामरा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। क्या है पूरा मामला उन्होंन बताया कि नवीन कामरा हुंडी पर पैसा लेन देन कराने के बीच में दलाली का काम करता है और उसने दो साल पहले 2018 में कुछ व्यापारियों के नाम से वचन पत्र गिरवी रखे थे जिसके आधार पर उसे 1 करोड़ की राशि उधार दी गई थी। एक निर्धारित मियाद पर यह राशि नवीन कामरा के बीच में व्यापारी को वापस करनी थी मगर अपना वचन पत्र लेने व राशि लौटाने नहीं आया तो उससे संपर्क किया। तब पता चला कि उक्त व्यापारी द्वारा किसी तरह का न तो उधार लिया और न ही उसके द्वारा कोई वचन पत्र दिया गया। जब नवीन के द्वारा प्रमोदी के पास जमा किए गए वचन पत्र पर हस्ताक्षर से व्यापारी के हस्ताक्षरों का मिलान कराया गया तो वह मिलान नहीं हुए जिसके बाद नवीन से राशि की मांग की गई तो वह गायब हो गया। इस आधार पर प्रमोद ने थाने में नवीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

रूपया गिरा, लेकिन रुपये वाले नहीं

 डालर के मुकाबले भारतश् का रुपया भले ही धूल चाने को मजबूर हो लेकिन जिनके पास अकूत रुपया है उनकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड रहा. उनकी हैसियत बर...