सुश्री ज्योति सागर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की अध्यक्ष नियुक्त

रविकांत दुबे
ग्वालियर । राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो नई दिल्ली द्वारा सुश्री ज्योति सागर भारती को मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो जिला ग्वालियर की महिला विंग की अध्यक्षा मनोनीत किया गया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो नीति आयोग भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नियुक्ति पत्र में उल्लेख किया है कि सुश्री ज्योति सागर भारती की योग्यता, कार्यानुभव एवं समाज सेवा के प्रति निष्ठा को देखते हुए यह नियुक्ति की गई है। राष्ट्रीय ब्यूरो ने सुश्री ज्योति सागर भारती से राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के उद्देश्यों पर कार्य करते हुए ब्यूरो का नाम गौरवान्वित करने की उम्मीद की है। उल्लेखनीय है कि यह ब्यूरो भारत सरकार के मानवाधिकार के संरक्षण अधिनियम के तहत कार्य करता है। ब्यूरो ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...