ओबीसी महासभा ने कलेक्ट्रेट पहुँच कर दिया ज्ञापन

अजय अहिरवार AD news 24
टीकमगढ़। बुधवार दोपहर ओबीसी महासभा के सैकडो किसान कलेक्ट्रेट पहुँचकर डिप्टी कलेक्टर अभिजीत सिंह को ज्ञापन देते हुये बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हमारे देश के किसान हैं । कोविड -19 महामारी में जब देश के उद्योग-धंधे मंदी की मार झेल रहे थ। तब इन किसानों ने ही देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया। बड़े दुर्भाग्य की बात है कि हमारे देश का अन्नदाता आज अपनी वाजिब मांगों को लेकर सड़कों पर बैठा है। उन्होंने मांग की है की केन्द्र सरकार द्वारा लाये गए, तीनों कृषि बिलों को तत्काल प्रभाव से वापिस लिया जाये। प्रस्तावित विजली संशोधन विधेयक -2020 रद्द किया जाये। स्वामीनाथन रिपोर्ट तत्काल प्रभाव से लागू किया जाये। किसान संगठनों से अविलंब बिना शर्त चर्चा की जाये। लियात आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा दिया जायें। आंदोलनरत किसानों पर योये जाये मुकदमें वापिस लिया जायें। व ओबीसी महासभा ने बताया कि अगर मांगों पर प्रभावी कार्यवाही करणे। यदि उक्त मांगों को नहीं माना गया तो ओबीसी महासभा पूरे देश के लोगों को लामबंद करते हुए किसानों के समर्थन में आंदोलन करने को बाध्य होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इन्टरपोल की तर्ज पर अब भारतपोल

  केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह को बधाई देने का मन है ।  शाह साहब ने इंटरपोल की तर्ज पर भारत की पुलिस के लिए एक नयी एजेंसी  ' भारतपोल '...