अजय अहिरवार AD News 24
कुण्डेश्वर के बस स्टेंड पर आरोपियों ने महिला को किया निर्वस्थ, विडीओ वायरल टीकमगढ़।बहुत ही शर्मसार कर देने वाली घटना को आपसी विवाद के चलते सरेराह महिला को किया गया नग्न। एक ही परिवार 3 युवक ओर कुछ महिलाओं ने एक महिला को निरवस्त्र कर घटना को दिया अंजाम।इस घटना का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो वायरल हो रहा है कुण्डेश्वर धाम जिसे पवित्र स्थान माना जाता है ऐसे स्थान को अपवित्र करने मे कोई कसर नही छोड़ी।घटना कुन्डेश्वर धाम के बस स्टैंड की है इस घटना मे पुलिस का कहना है की वीडियो के आधार पर कार्यवाही की जायेगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

एक ब्रोकर से एक विश्व गुरु का संवाद

  मैंने बचपन से ' कास्ट ' के बारे में सुना था। बड़ा हुआ तो   ब्रॉडकास्ट,और फोरकास्ट के बारे में  सुना अब ,बुढ़ापे में पॉडकास्ट के बारे...