सरकारी जमीन से प्रशासन ने कार्रवाई करके हटाया कब्जा

रविकांत दुबे
ग्वालियर । सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले माफिया व शातिर बदमाशों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा एंटी माफिया अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार को ग्वालियर के सिरोल थाने में वांछित अपराधी द्वारा किए गए करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन से प्रशासन ने कार्रवाई करके कब्जा हटा दिया। इस कार्रवाई के लिए हटाने की कार्रवाई की है, उसकी पूरी सरकारी जमीन पर मकान बने हैं। इनमें से एक मकान को चिन्हित करके तोड़ा गया और बाकी अतिक्रमण पर कार्रवाई न होने से क्षेत्रीय लोगों में कार्रवाई को लेकर कानाफूसी शुरू हो गई है और लोग इस कार्रवाई को उपचुनाव से जोड़कर बातें कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पुरानी छावनी के गंगा मालनपुर मौजे में नगर निगम की जेसीबी को संकरी गलियों से जगह बनाकर पहाड़ी पर ले जाना पड़ा। कार्रवाई के दौरान तीन हजार वर्गफुट पर बने कमरे और फाउंडेशन को तोड़ा गया है। अधिकारियों का कहना है कि फरार अपराधी के खिलाफ प्रकरण दर्ज होने के साथ ही ईनाम भी घोषित किया गया है। प्रशासन ने जिस पहाड़ी पर अतिक्रमण सर्वे नंबर 958 मिन-2 के अंतर्गत दर्ज 3.972 हैक्टेयर पहाड़ी के 3 हजार वर्गफुट हिस्से पर दिग्विजय सिंह उर्फ दिग्गी जादौन ने कब्जा करके मकान बना लिया था। जिसे प्रशासन ने कार्रवाई करक तोड़ दिया। दिग्गी जादौन पर राजस्थान के भरतपुर जिले में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। जबकि ग्वालियर के सिरोल थाने में भी प्रकरण दर्ज है। फरार अपराधी पर पुलिस ने ईनाम भी घोषित किया हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...