किसान सम्मान निधि से अछूते निवाड़ी जिले के शहरी किसान

प्रवेश प्रजापति सागर संभाग हेड AD News24 निवाड़ी। एक क्लिक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लाखों किसानों के खाते में सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर की थी, इसी कड़ी में निवाड़ी जिले के जनपद सभागार में आयोजित किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में विधायक अनिल जैन ने बताया था कि जिले के लगभग 47 हजार किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिला है. हालांकि उन्होंने ये जो आंकड़ा बताया था, वह सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र के किसानों का आंकड़ा है क्योंकि नगरीय क्षेत्र के किसानों को अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. नगरीय क्षेत्र के किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पाने की वजह जब कलेक्टर आशीष भार्गव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र के किसानों को योजना का लाभ नहीं मिलने की जानकारी सुबह से ही मीडिया से मिल रही है, जिसकी जल्द जांच कर प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

  aapkedwar news–अजय अहिरवार  टीकमगढ़//थाना लिधौरा के अंतर्गत मुनेंद्र सिंह सेंगर पिता गोविंद सिंह सेंगर उम्र 32 साल निवासी खुशीपुरा मोहल्ला...