हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान मिला

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड
निवाड़ी । प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत निवाड़ी जिले में निर्मित आवासों का गृह प्रवेशम कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत नैगुवां, सकेरा भड़ारन, लुहरगुंवा तथा घुरारा में हितग्राहियों के अपने खुद के पक्के घर का सपना साकार हो गया है। इसके तहत ग्राम पंचायत नैगुवां मे जयहिंद नामदेव, ग्राम पंचायत सकेरा भडारन में मथुरा केबट, ग्राम पंचायत लुहरगुंवा में मूलचंद नापित तथा ग्राम पंचायत घुरारा में उर्मिला अहिरवार सहित पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान मिला है। गृह प्रवेशम कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत नैगुवां मे जयहिंद नामदेव, ग्राम पंचायत सकेरा भडारन में मथुरा केबट, ग्राम पंचायत लुहरगुंवा में मूलचंद नापित तथा ग्राम पंचायत घुरारा में उर्मिला अहिरवार ने अपने परिवार के साथ नये घर में प्रवेश कर लिया है। सभी अपने नये घर को लेकर काफी खुश है। शासन से मिली मदद के अलावा अपने पसीने की कमाई भी उसने इस घर को बनाने में लगाई है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभान्वित हितग्राहियों ने कहा कि अब उनकी सारी चिंतायें दूर हो गई हैं। उन्होंने पक्के घर का मालिक बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...