मुख्यमंत्री ने किया स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए ग्वालियर का सम्मान

रविकांत दुबे
ग्वालियर। स्वच्छता अभियान में बेहतर कार्य करने वाले 56 नगरीय निकायों को सम्मानित करने के लिए आयोजित स्वच्छता सेवा सम्मान-2020 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ग्वालियर नगर निगम के तत्कालीन प्रशासक एवं सेवानिवृत्त संभागायुक्त एमबी ओझा एवं अपर आयुक्त नगर निगम नरोत्तम भार्गव को सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में ग्वालियर नगर निगम को देश में 13वां, मध्य प्रदेश में 3 एवं संभाग में सबसे साफ शहर के लिए सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री चौहान ने इस अवसर पर प्रदेश के नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि अब हमें और अधिक मेहनत व लगन से स्वच्छता के कार्य में जुट जाना चाहिए जिससे अब हमारा मध्यप्रदेश स्वच्छता सर्वेक्षण की सभी श्रेणियों में प्रथम स्थान प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि सभी नगरीय निकाय अपने से स्वच्छ शहर के साथ स्पर्धा करे और सबसे स्वच्छ शहर एवं निकाय बनकर प्रदेश का नाम देश व दुनिया में रोशन करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...