अस्थाई बैरिकेड्स लगाकर मोती महल मार्ग को किया वनवे

रविकांत दुबे
ग्वालियर । ट्रैफिक पुलिस ने अस्थाई बैरिकेड्स लगाकर मोती महल मार्ग को वनवे कर दिया है। ऐसा दोनों तरफ से मोड पर तेजी से आने वाले वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए किया गया है। अब महल की तरफ से आने वाले वाहनों को बैंक परिसर से होते हुए मुड़कर जाना होगा जिस से गेट के पास व गेट के आगे मोड़ पर दुर्घटना अब नहीं होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सांसद खेल प्रतियोगिता का कल सुबह 11 बजे होगा शुभारंभ।

          टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़। आज स्थानीय नजरबाग प्रांगण में विभिन्न खेलों के कोच व खेल प्रेमियों के सुझाव के बाद सा...