अवैध रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर-ट्रोली जप्त

अजय अहिरवार Ad news 24
टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक के आदेश के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी के निर्देशन में शुक्रवार को सूचना प्राप्त हुई थी ग्राम मैंदबारा में ओम प्रकाश यादव पिता स्वामी प्रसाद यादव नाले से चोरी से रेत भर रहा है जब पुलिस बल ग्राम मैंदबारा रवाना हुआ जैसे ही ग्राम मैं दबारा मंदिर के पास वाले नाले के पास पहुंचा और मय स्टाफ के ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक भाग गया आसपास के लोगों से पूछताछ पर पता चला कि उक्त ट्रैक्टर ग्राम मैंदबारा के ओम प्रकाश यादव पिता स्वामी प्रसाद यादव का है जो स्वयं बालू भरकर ले जा रहा था जो पुलिस को देखकर ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गया उक्त ट्रैक्टर को ग्राम के लोगों के माध्यम से उपस्थित होने तथा बालू परिवहन करने के संबंध में दस्तावेज भेजने हेतु सूचना भेजी गई किंतु मौके पर ट्रैक्टर चालक उपस्थित नहीं हुआ तथा परिवहन संबंधी कागज नहीं भेजे गए जिससे चालक द्वारा किया गया कृत धारा 379 ताहि 53 गौड खनिज अधिनियम के तहत दंडनीय पाए जाने से मौके पर लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर जिसका चेचिस नंबरMBNAAACAEJRB02168 व इंजन नंबर RJB2BAN1644 जिसकी ट्राली मैं बॉडी तक रेत भरी हुई है जिसे मौके पर ही भागे हुए व्यक्ति को उपस्थित होने तथा बालू परिवहन करने के संबंध में मुताबिक जब्ती पत्रक जप्त किया गया तथा विवेचना कार्यवाही का मैं जप्तसुदा ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर वापस थाना आया उक्त ट्रैक्टर पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव आरक्षक 455 वेद प्रकाश आरक्षक 637 खड़क सिंह आरक्षक 366 केपी दांगी आरक्षक 162 अरविंद अहिरवार आरक्षक 170 काशीराम कुशवाहा एवं आरक्षक 279 रतीराम की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय विष्णु दयाल श्रीवास्तव को श्रद्धा सुमन किए अर्पित

श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन,जिले भर के पत्रकार हुए एकत्रित  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार    टीकमगढ़।  बीते दिनों जिले के वरिष्ठ पत्रक...