सोमवार, 21 दिसंबर 2020
मेले के आयोजन के लिये सीएम व सिंधिया से करूंगा बात- मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर
रविकांत दुबे
ग्वालियर। मेला के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया से जल्द ही बात करूंगा। प्रयास किया जाएगा कि जल्द ही मेले के आयोजन की तिथि घोषित की जाए।
रविवार को कांफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा सिटी सेंटर स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम में यह बात ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में जिला स्तरीय व्यापार विद्युत समिति का गठन करने हेतु जल्द ही बैठक आयोजित की जाएगी। 'भविष्य के ग्वालियर' योजना पर कैट के प्रस्ताव की सराहना करते हुए कहा कि 'जिस प्रकार हम अपने परिवार के बच्चों को प्यार करते हैं, उसी प्रकार अपने शहर के बारे में भी सोचें। जल्द ही युवा उद्यमियों के साथ बैठकर भविष्य के ग्वालियर की योजना बनाई जाएगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कैट के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने कहा कि मेले की तिथि शीघ्र घोषित होना चाहिए। मप्र में जिला स्तर पर व्यापार विद्युत समिति का गठन होना चाहिए। इसके साथ ही ग्वालियर के युवा उद्यमियों के साथ प्रतिमाह कम से कम एक घंटे की बैठक भी मंत्री से करने की मांग की गई। कार्यक्रम में कैट जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज चौरसिया, जिला संयोजक दीपक पमनानी, संयुक्त सचिव मयूर गर्ग के साथ ही आटोमोबाइल कारोबारी हरिकांत समाधिया, लोहिया बाजार के अध्यक्ष संजय कट्ठल, नागरिक सहकारी बैंक की अध्यक्ष अलका श्रीवास्तव, सीए निधि अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि मैं एक जनसेवक के रूप में कभी भी ऐसे लोगों को प्रोत्साहित नहीं करूंगा, जिनके कारण ग्वालियर बदनाम हो। लोग मेरे बारे में कुछ भी कहें। अगर में नाले में उतरकर सफाई करता हूं तो किसी बुजुर्ग मां की आवाज सुनकर या जनता के लिए।
मेला व्यापारी संघ ने सौंपा ज्ञापन:
ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, उपाध्यक्ष उमेश उप्पल, प्रवक्ता अनिल पुनियानी, कल्ली पंडित आदि भी पहुंचे। जिन्होंने मेला जल्द आयोजित किए जाने की मांग के साथ मंत्री को ज्ञापन सौंपा।
Featured Post
तूतियों की आवाज के पीछे हैं नक्कारे
हमारे दादा कहा करते थे कि तूतियों की आवाज पर कोई ध्यान नहीं देता ,हालांकि देना चाहिए क्योंकि कभी-कभी इन तूतियों की आवाज के पीछे नक्कारों क...

-
फाइल फोटो ग्वालियर । विगत 7 अप्रैल 2025 को ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम से करने की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा ...
-
ग्वालियर 15 अप्रैल । संयुक्त मोर्चा ग्वालियर द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती जन्म उत्सव 14 अप...
-
ग्वालियर 20 अप्रैल । ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम करने तथा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ग्वालियर में संविधान निर्माता स...
-
छतरपुर। आज ज़िला छतरपुर के ब्लॉक बिजावर के ग्राम रैदासपुरा (बसरोही)में जन साहस संस्था द्वारा प्रिडिपार्चर की गई, जिसमें सुरक्षित प्रवास ...
-
*सूर्योदय :-* 05:56 बजे *सूर्यास्त :-* 18:47 बजे चंद्रोदय 21:12 चंद्रास्त 06:50 *दिनमान* 12:51 श्रीविक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्र...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें