आजीविका मिशन अंतर्गत डे-एनयूएलएम योजना का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड
निवाड़ी। डिप्टी कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण जिला निवाड़ी सुश्री मेघा तिवारी की अध्यक्षता में आज नगर परिषद निवाड़ी के सभाकक्ष में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत डे-एनयूएलएम योजना का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डे-एनयूएलएम योजना में सम्मिलित नवीन नगरीय निकायों को एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया कार्यक्रम में सिटी मिशन मैनेजर सी पी गुप्ता तथा कृष्णदत्त पाठक द्वारा जिले के समस्त नगरी निकायों के कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं योजना प्रभारियों को योजना से संबंधित समस्त घटकों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान योजना अंतर्गत डे-एनयूएलएम के एमआईएस पोर्टल, पैसा पोर्टल, पीएम स्वनिधि तथा पथ विक्रेताओं के पंजीयन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर योजना प्रभारी अश्वनी नायक सहित नगरी निकाय के कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा योजना प्रभारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कड़ाके की ठंड , 16 जनवरी स्कूलों की छुट्टी

आंगनबाड़ी के बच्चों के लिये भी इस दिन छुट्टी रहेगी ग्वालियर 15 जनवरी। शीत लहर की वजह से सर्दी बढ़ने और बारिश की संभावना को ध्यान में रखकर जिले...