नए परिवारों को कल बुधवार को क्षेत्रीय कार्यालय पर मिलेगी पात्रता पर्ची

रविकांत दुबे
ग्वालियर। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के द्वारा आज टीएल मीटिंग मैं नए बीपीएल रेखा के जोड़े गए परिवारों कि राशन कार्डों की पात्रता पर्ची का वितरण सभी नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय में करने के निर्देश दिए गए हैं। यद्यपि इन नए परिवार के पात्रता पर्ची का वितरण पूर्व में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किया जा चुका है परंतु 6900 आवेदक अभी भी राशन की दुकानों में राशन प्राप्त करने नहीं आ रहे हैं इसलिए एक बार फिर से नगर निगम के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में नए परिवारों के पात्रता पर्ची का वितरण सुबह 11रू00 बजे से किया जाएगा। इनकी सूची भी सभी नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। अतः वे सभी आवेदक जिनके नाम बीपीएल सूची की नई परिवार के रूप में जोड़े गए हैं की पात्रता पर्ची को प्राप्त करने के लिए नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय में आ कर जेडओ या वार्ड आफिसर से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। यदि किसी आवेदक को अपनी पात्रता पर्ची प्राप्त करने में समस्या आती है तो वह इसके लिए अपार आयुक्त नगर निगम मुकुल गुप्ता से दूरभाष क्रमांक 94251 09951 पर संपर्क कर सकते हैं और अपनी परेशानी अवगत करा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...