श्रीराम जी के आदर्शों को अपनाकर उनके विचारों पर मनन करना चाहिये- प्रमिला बाजपेयी

रविकांत दुबे AD News 24


ग्वालियर। ददरौआ दीनदयाल नगर में चल रहे श्रीरामयज्ञ व श्रीरामकथा में महिला आयोग की पूर्व सदस्य प्रमिला बाजपेयी मौजूद रही जिनके साथ में समाजसेविका श्रीमती अंजू शर्मा व श्रीमती रेखा सिकरवार मौजूद रही। उन्होंने कथा व्यास महाराज सच्चिदानंद जी के श्रीमुख से श्रीरामकथा में श्रीरामजानकी विवाह की कथा को श्रवण किया। श्रीरामकथा में सम्मलित हुयी प्रमिला बाजपेयी  ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुये कहा, कि श्रीरामकथा में सम्मलित हुयी इसके लियेे वह अपना सौभाग्य मानती है श्रीरामकथा के श्रवण मात्र से ही समस्त कष्टो का नाश हो जाता है। प्रत्येक व्यक्ति को श्रीराम जी के आदर्शों को अपनाना चाहिए तथा उन विचारों पर मनन करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा, कि रामचरित्रमानस को सुनने के लिये प्रत्येक व्यक्ति को समय निकालना चाहिए। मैं स्वयं अपने जीवन में श्रीरामचरित्रमानस से प्रत्येक गरीब, असहाय की मदद के लिये प्रयत्नरत हूॅ।


 कथा के व्यवस्थापक पं कृष्णकान्त तिवारी ने बताया, कि श्रीरामयज्ञ श्रीराम कथा को सुनने के लिये लोगों में उत्साह इस मात्रा में है, कि भक्तगण पंडाल बराबर ही श्रद्धालु पंडाल के बाहर बैठे रहते है। भगवान श्रीराम की कथा सुनने केे लिये लोगों में उत्साह देखने लायक है। इसके साथ ही उन्होनें बताया, कि श्रीराम कथा का आयोजन चार दिन और किया जावेगा। इससे पहले आपको बता दूॅ, कि श्रीरामकथा में श्रीरामजानकी जी का भव्य रूप से विवाह का आयोजन किया गया। शहर में चल रही श्रीराम कथा को सुनने के लिये लगातार श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ उमड़ रही है, जो शहर के युवा समाजसेवियों व शहर के समस्त नागरिकों के आपसी सहयोग से कराई जा रही है। श्रीरामयज्ञ श्रीरामकथा में बीते दिन समाजसेवी अमित खेमरिया, संजीव रजक, गौरव योगी, आकाश कौरव, अंकुर श्रीवास, गिर्राज रजक, पंकज, शुभम श्रीवास, अरविन्द्र श्रीवास, दीप्ति कौरव, विशाखा शर्मा व हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...