ग्वालियर के लिंक हास्पीटल शिवपुरी लिंक रोड पर विश्वस्तरीय कैथ लैब शुरू होगी

रविकांत दुबे AD News24
ग्वालियर। कोविड 19 से संक्रमित हुये लोगों में हृदय रोग संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है । इसलिये कोविड से संक्रमित होकर ठीक हुये व्यक्तियों को अपने खान-पान और व्यवस्थित दिनचर्या का पालन करना चाहिये। उक्त जानकारी आज आर्टमिस मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पीटल गुरूग्राम के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. धारा सिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी। ग्वालियर में लिंक हॉस्पीटल के साथ अंर्तराष्ट्रीय स्तर की कैथ लैब की सेवायें शुरू कर रहे डॉ. धारा सिंह ने कहा कि कोविड से हार्ट अटैक की संभावनायें बढी है। इसमें कोविड संक्रमित व्यक्ति के हार्ट की धडकन इन रेग्युलर हो जाती है, हार्ट चौडा हो जाता है और इसमें क्लॉट भी आ जाते हैं जिसमें हार्ट अटैक के खतरे की संभावनाएं बढ़ जाती है। डॉ. धारा सिंह ने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को सामान्य रहने व कोविड संक्रमण के बाद भी सांस फूलने व थकान की समस्या लगे तो उसे तुरंत अपना ईसीजी कराना चाहिये। वहीं हृदय रोग और उससे बचाव के बारे में पूछे एक प्रश्र के उत्तर में डॉ. धारा सिंह ने बताया कि उससे बचाव के लिये व्यक्ति को प्रोसेस्ड फूड नहीं खाना चाहिये। वहीं अंकुरित अनाज , फलों का उपयोग करना चाहिये। साथ ही तला हुआ कम खायें वहीं रोजाना सुबह व्यायाम लगभग आधा घंटा करें। उन्होंने बताया कि पहले ग्रामीण क्षेत्र में लोग जैसे मोटा अनाज खाते थे , लेकिन महानगर में लोग उसका पालन नहीं करते। उन्होंने बताया कि व्यक्ति को बीमारियों से बचने के लिये पांच किलो गेंहू के साथ एक किलो ज्वार, एककिलो बाजरा, एक किलो चना आदि को मिलाकर मल्टी ग्रेन आटा पिसवाकर खायें वह हृदय रोग के लिये बेहतर होगा। डॉ. धारा सिंह ने बताया कि आर्टमिस मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पीटल गुरूग्राम , लिंक हॉस्पीटल शिवपुरी लिंक रोड ग्वालियर द्वारा जहां पहली अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कैथ लैब 25 दिसंबर को शुभारंभ हो रही है। वहीं जीवाजी क्लब ग्वालियर के सहयोग से एक निशुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। लिंक हॉस्पीटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. धारा सिंह तथा शिविर के प्रभारी नीरज मंगल ने बताया कि ग्वालियर के शिवपुरी लिंक रोड पर स्थित लिंक हार्ट सेंटर हॉस्पीटल में आर्टमिस गुरूग्राम जैसी सारी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि ग्वालियर -चंबल संभाग सहित उत्तर प्रदेश के झांसी, बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों तथा राजस्थान के धौलपुर तक के मरीजों को हृदय रोग की बीमारी के लिये दिल्ली की तरफ नहीं जाना पडेगा। उन्होंने बताया कि ग्वालियर के लिंक हॉस्पीटल में दिल्ली जैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं और जरूरत पडने पर मरीज एक नामिनल चार्ज देकर उन सुविधाओं को ले सकता है। डॉ. धारा सिंह ने बताया कि आर्टमिस दिल्ली के बाहर कई स्थानों पर अपनी सुविधायें जरूरत मंदों को प्रदान करता है। इसी तरह आर्टमिस लिंक हॉस्पीटल तथा जीवाजी क्लब के सहयोग से २५ दिसंबर को एक निशुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन करने जा रहा है। इस जांच शिविर में शुक्रवार २५ दिसंबर को दस बजे से तीन बजे तक दिल्ली के विभिन्न हृदय रोग विशेषज्ञ भी अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि इस जांच शिविर के लिये पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन वाले मरीजों का वृहद चैकअप 26 और 27 दिसंबर को लिंक हास्पीटल शिवपुरी लिंक रोड पर किया जायेगा। डॉ. धारा सिंह ने बताया कि लिंक हास्पीटल में ओपन हार्ट सर्जरी को छोडकर एंजियोप्लास्टिी, एंजियोग्राफी पेस मेकर से लेकर अन्य सुविधायें उचित दाम पर मिल सकेंगी। एक प्रश्र के उत्तर में डॉ. धारा सिंह ने बताया कि देश में फैली महामारी कोविड-19 का मुकाबला हम केवल उससे बचाव हाथों को सेनेटाइज करने या हाथ धोते रहने तथा मास्क पहनने से ही है। उन्होंने बताया कि इसके बचाव में लोगों को बेहतर खान पान भी रखना होगा जिससे वह कोविड के खतरों से बचे रह सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...