दूध डेयरियों में मावा एवं दूध से निर्मित उत्पादों के सैंपल लिये गये

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड निवाड़ी । कलेक्टर आशीष भार्गव के निर्देश पर जिले में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत संबंधित अधिकारियों द्वारा निरंतर कार्यवाई की जा रही है। इसीक्रम में आज खाद्य आपूर्ति अधिकारी संदीप पाण्डेय, राजस्व विभाग एवं खाद्य विभाग की टीम ने पृथ्वीपुर एवं ओरछा शहर में अलग-अलग स्थानों पर निरीक्षण कार्यवाही करते हुए दूध डेयरियों में मावा एवं दूध से निर्मित उत्पादों के सैंपल लिये गये तथा सैंपलों को जांच के लिये भेजा गया। इन नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही कार्यवाही के दौरान दो इलेक्ट्रॉनिक कांटे जप्त किये गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बम्हौरी कलां में आग लगने से मकान जलकर हुआ खाक

                 नगदी समेत लाखों का नुकसान              टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत...