रविवार, 20 दिसंबर 2020

ग्वालियर शहर की संक्रमण दर नियंत्रण में

रविकांत दुबे ग्वालियर। शहर में एक तरफ कोरोना संक्रमण के मामले कम होते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सैंपलिंग और टेस्टिंग की गति में भी तेजी आ रही है। दिसंबर की ही बात करें तो बीते 19 दिनों में रिकाॅर्ड 38334 लोगों की जांच की गई। यह आंकड़ा इसलिए भी राहत से भरा हुआ है क्योंकि इससे पूर्व एक माह में सर्वाधिक सैंपलों की जांच अक्टूबर (38184) में हुई थी। सुकून देनी वाली खबर यह भी है कि सैंपलिंग और टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ने के बाद भी शहर की संक्रमण दर नियंत्रण में है। अक्टूबर में शहर की संक्रमण दर 4.38 रही, जबकि दिसंबर में 2.71 है। बीते साढ़े पांच माह के आंकड़े पर नजर डालें, तो दिसंबर में शहर की संक्रमण दर अब तक सबसे कम रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अल्प प्रवास पर ग्वालियर पधारे

  ग्वालियर  19 अप्रैल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अल्प प्रवास पर शनिवार को ग्वालियर पधारे। ग्वालियर विमानतल पर जनप्रतिनिधियों ने पुष्प-गुच्छ भ...