ग्वालियर शहर की संक्रमण दर नियंत्रण में

रविकांत दुबे ग्वालियर। शहर में एक तरफ कोरोना संक्रमण के मामले कम होते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सैंपलिंग और टेस्टिंग की गति में भी तेजी आ रही है। दिसंबर की ही बात करें तो बीते 19 दिनों में रिकाॅर्ड 38334 लोगों की जांच की गई। यह आंकड़ा इसलिए भी राहत से भरा हुआ है क्योंकि इससे पूर्व एक माह में सर्वाधिक सैंपलों की जांच अक्टूबर (38184) में हुई थी। सुकून देनी वाली खबर यह भी है कि सैंपलिंग और टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ने के बाद भी शहर की संक्रमण दर नियंत्रण में है। अक्टूबर में शहर की संक्रमण दर 4.38 रही, जबकि दिसंबर में 2.71 है। बीते साढ़े पांच माह के आंकड़े पर नजर डालें, तो दिसंबर में शहर की संक्रमण दर अब तक सबसे कम रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारत , वीटो और भारत की चेतावनी

भारत के पास वीटो पावर नहीं है फिर भी भारत अब पहले वाला भारत नहीं है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत कभी भी दूसरों को अपने फैस...