किसान विरोधी विधेयक से अन्नदाता है परेशान: डाॅ. देवेन्द्र शर्मा

रविकांत दुबे
ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व मे आज वरिष्ठ कांग्रेसजनो एवं सेवादल के कार्यकर्ताओ ने आज भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के नाम एसडीएम प्रदीप तौमर को ज्ञापन देते हुए किसान उत्पादन व्यापार वाणिज्यिक विधेयक, किसान सशक्तिकरण और संरक्षक विधेयक, सेवा विधेयक और आवश्यक वस्तु विधेयक तत्काल वापस लेने की पहल की जानी चाहिए। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देते हुए कहा कि किसान भारत का अन्नदाता है और आज यह अन्नदाता देशभर में आदेालन कर रहा है किसानो की चिंता उनकी मांग लोकतंत्र और देशहित में है, तीनो विधेयक किसान विरोधी, देश विरोधी है और पूजींपतियों को लाभ देने वाले है, किसान विरोधी विधेयको को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए, क्योंकि भारत किसान प्रधान देष है इसलिए किसान विरोधी कानून को वापस लिया जाना लोकतंत्र और जनहित में होगा। ज्ञापन देने वालो में सेवादल प्रभारी देवेन्द्र शर्मा, सेवादल अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह गुर्जर, प्रदेष अनुसूचित जाति विभाग के संयोज प्रभूदयाल जौहरे, सेवादल के पूर्व अध्यक्ष पूरन सिंह कुषवाह, संजीव दीक्षित, हमीद खां उस्मानी, असलम खान, श्रीमती मनोरमा सिंह, राजेन्द्र सिंह कुषवाह, चेतन भार्गव, राजू सिंह आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...