निगमायुक्त ने डीडी मॉल व गुरुद्वारा मार्केट के दुकानदारों को दिया अल्टीमेटम

ग्वालियर। शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप स्थान दिलाने के लिए निगम में छटपटाहट शुरु हो गई है। इस समय निगम पर दवाव बढ़ गया है, क्योंकि इकाग्रान कपना क अलगहा जानकवानपुर निगम को अकेले ही शहर को साफ रखने के लिए दम लगाना पड़ रहा है। शहर में सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रहे और निगम पर गंदगी को लेकर उंगली न उठाई जा सके, इसे लेकर अब निगमायुक्त संदीप माकिन खुद सुबह से सड़क पर निकल रहे हैं, इसकी क्रम में वह आज फूलबाग पहुंचे यहां हालात ठीक थे, लेकिन जब वह डीडी मॉल और गुरुद्वारा चाट मार्केट पहुंचे तो यहां गंदगी देख जमकर नाराजगी जतई, इसके लिए जहां साथ चल रहे अमले पर उनका गुस्सा उतार वहीं, इन गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों को भी अल्टीमेटम देते हुए साफ कह दिया कि इनकी गाड़ियां जल करो और फिर न मानें तो इन पर जुर्माना टोकने के साथ पुलिस कारवाई भी करो। कहीं भी किसी तरह की गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निगमायुक्त संदीप माकिन ने गुरुद्वारा एवं डीबी मॉल क्षेत्र में निरीक्षण किया तथा गंदगी पाए जाने पर तत्काल अपने सामने ही अमला लगाकर गंदगी साफ कराई. इसके साथ ही मॉल के पास नो पार्किंग के बोर्ड पर ही खड़ी पिज्जा हट की गाडिया जब्त कर मदाखलत दफ्तर पहुंचा दी। इसके साथ ही डीबी मॉल के सामने गंदगी पाए जाने पर दोनों पट्टियों पर स्वयं खड़े होकर सफाई कराई एवं क्षेत्र के दुकानदारों को निर्देश दिए कि सभी आसपास सफाई व्यवस्था रखे और अपनी दुकान के बाहर डस्टबिन रखें गंदगी ना फैलाएं। गौमाता सेल्फी प्वाइंट के पास गंदगी पाए जाने पर सफाई कराई गई। गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों से भी अपील की कि सफाई व्यवस्था में सहयोग करें और गुरुद्वारे के आसपास सफाई रखेंएवं इस क्षेत्र को सुंदर बनाने के लिए गमले आदि लगाएं। इसके साथ ही क्षेत्र में लगी मूर्तियों की धुताई कराई गई तथा डिवाइडर धुलवा कर सफ कराए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

3 जनवरी 2025, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:15 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...