जीएसटी के नये कानून को लेकर वित्त मंत्री से मिलेगा कैट का प्रतिनिधिमंडल

रविकांत दुबे AD News24
ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश के प्रथम वर्चुअल प्रांतीय सम्मेलन समागम 2020 में संगठन में शक्ति विषय पर बोलते हुए कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि सशक्त संगठन व्यापारिक हितों की रक्षा करेगा। यदि आप संगठन में काम करते हो तो आपके संपर्क का दायरा बढता है। आज कैट का कोई भी व्यापारी देश के कोने-कोने में एक-दूसरे की मदद के लिए तत्पर रहता है। लेह-लद्दाख से लेकर कन्याकुमारी तक कैट का संगठन सक्रियता से कार्य कर रहा है। 22 दिसम्बर को जीएसटी नियमों में धारा 86-बी को जोडकर जो नया प्रावधान लाया गया है, कैट उसका विरोध करता है और इसके लिए शीघ्र ही नई दिल्ली में केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से मिलेगा। आज कैट के इस वर्चुअल प्रांतीय सम्मेलन में प्रस्ताव पारित कर केन्द्रीय वित्त मंत्री को विरोध पत्र भेजा है। कैट ने मांग की है कि जीएसटी एवं आयकर में आॅडिट की रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर को 3 महीने के लिए आगे बढाया जाये। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि व्यापारी रहे सम्मान से, व्यापार करे स्वाभिमान से। उन्होंने कैट की स्थापना से लेकर अभी तक मध्यप्रदेश में कैट के द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए इसे एक सशक्त संगठन बताया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित, कैट के राष्ट्रीय वाईस चेयरमेन सत्यभूषण जैन ने सभी व्यापारियों से कहा कि अभी वे संगठित होकर किसी मुद्दे पर अपनी बात रखते हैं तो शासन को मजबूर होना पडता है कि उनकी सही बात को लागू करे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री ललित गांधी ने अपने अनुभवों को शेयर किया और बताया कि आज छोटे से छोटे व्यापारी को कैट एक उम्मीद की किरण के रूप में दिखता है। सेन्ट्रल जोन चेयरमेन रमेश गुप्ता ने उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि पद का दायित्व लेना ही पूर्ण नहीं है, उस दायित्व को निभाना भी हम सबका फर्ज होना चाहिए। प्रथम वचुर्अल प्रांतीय सम्मेलन की अध्यक्षता कैट मध्यप्रदेश के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने की, जबकि संचालन एवं कोर्डिनेशन कोषाध्यक्ष मनोज चौरसिया द्वारा किया गया। कैट के उपाध्यक्ष संदेश जैन जबलपुर ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। महामंत्री मुकेश अग्रवाल ने कैट के कार्यक्रम की मध्यप्रदेश में जो स्थिति है, उससे सभी व्यापारियों और प्रतिनिधियों को अवगत कराया। कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने कहा कि हम 52 जिलों में सशक्त रूप से स्थापित हो चुके हैं। अब अगला लक्ष्य वर्ष 2021 में तहसील स्तर तक जाना है। प्रदेश संगठन मंत्री गोविन्द दास असाटी ने 52 जिलों में कैट के विस्तार की रचना को विस्तार पूर्वक समझाया। कैट मध्यप्रदेश के 750 से अधिक व्यापारियों को संबोधित करते हुए कैट मध्यप्रदेश उपाध्यक्षों एवं संभागों के प्रभारी सुनील जैन 501 भोपाल, स्वप्निल खंडेलवाल इन्दौर, महेश थरवानी रीवा, मनोज गुप्ता शहडोल, पवन जैन शिवपुरी, डॉ. प्रकाश अग्रवाल ग्वालियर, श्रीमती अंशु गुप्ता भोपाल, विजय राठी होशंगाबाद, कपिल मलैया सागर, राजेश अग्रवाल उज्जैन ने भी अपने विचार रखे। कैट के इस वर्चुअल प्रांतीय सम्मेलन में यह निर्णण लिया गया कि वर्ष 2021 में हम तहसील स्तर तक काम करेंगे और जनवरी में इन्दौर में चतुर्थ प्रांतीय सम्मेलन फिजिकल रूप में आयोजित किया जायेगा। तत्पश्चात फरवरी और 31 मार्च से पूर्व सभी संभागों में संभागीय सम्मेलन आयोजित होंगे। आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष मनोज चौरसिया द्वारा माना गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें