सिटी बस में बैठे बड़े अफसर, शहर का किया भ्रमण,देखी यातायात व्यवस्था

रविकांत दुबे
ग्वालियर । शहर की यातायात व्यवस्था को देखने के लिए जिले के सभी बड़े अफसर संभाग आयुक्त, आईडी, डीआईजी, कलेक्टर, एसपी, निगम आयुक्त व अन्य ने गुरुवार दोपहर सिटी बस में सफर किया है। शहर के चारों नाकों तक यह सिटी बस में घूमे हैं। हैरत की बात यह है कि जिस शिंदे की छावनी पर ऑटो भी बिना यातायात जाम में फंसे नहीं निकल सकती थी वहां सिटी बस आसानी से निकल गई। यही हाल शहर के अन्य फिक्स जाम प्वाइंट का रहा। मतलब तो साफ है नगर निगम और पुलिस ने पहले से ही होम वर्क कर रखा था। ठेला वालों को हिदायत दी गई थी। राजीव प्लाजा के आसपास से सुबह-सुबह 8 से 10 गाड़ियां उठाई गई हैं। इसके बाद भी कुछ प्वाइंट पर बस जाम में फंस गई। ज्यादातर परेशानी ट्रैफिक सिग्नल पर आई है। यहां रेड लाइट के बाद भी लोग कहीं भी घुसते नजर आए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

समस्त म्यूचूअल फंड ग्वालियर AMC’s द्वारा द्वितीय सुंदरकांड पाठ का आयोजन शिद्देस्वर हनुमान जी मंदिर,भिंड रोड गोले का मंदिर पर किया गया

  ग्वालियर / समस्त म्यूचूअल फंड ग्वालियर AMC’s द्वारा द्वितीय सुंदरकांड पाठ का आयोजन शिद्देस्वर हनुमान जी मंदिर,भिंड रोड गोले का मंदिर, ग्वा...