वीसी को कोरोना, टली कार्यपरिषद बैठक

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में 5 दिसंबर को होने वाली कार्यपरिषद की बैठक अचानक स्थगित कर दी गई है। कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हीं की अध्यक्षता में बैठक आयोजित होना थी। संक्रमित होने के बाद कुलपति ने बंगले पर ही क्यारंटीन होकर अपना उपचार शुरू करा दिया है। इसी बीच राज्यपाल - कोटे के इंसी मेंबर अनुप अग्रवाल,डॉ.शिवेन्द्र राठौर, डॉ.मनेन्द्र सिंह सोलंकी बुधवार को कुलसचिव के पास पहुंचे और कहा कि बैठक तीन माह बाद हो रही है। इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय होना है,इसलिए बैठक नहीं टाली जाए। कुलपति कोरोना पॉजिटिव है,तो वे अपने घर पर रहते हुए ही बैठक को अध्यक्षता ऑनलाइन कर सकती है। कुलसचिव ने कहा कि वीसी के निर्देश पर ही ईसी बैठक स्थगित की गई । आप लोग उनसे इस संबंध में बात कर लें। अगर वे ऑनलाइन अध्यक्षता करने तैयार हो तो बैठक कराने में कोई ऐतराज नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...