प्रधानमंत्री स्वा-निधि योजना केसे मिले लोन से दिव्यांग संगीता बनी आत्मनिर्भर

प्रवेश प्रजापति AD News24
निवाड़ी । जिला निवाड़ी वार्ड क्रमांक 15 में निवासरत दिव्यांग महिला संगीता रैकवार पत्नी शिवदयाल रैकवार द्वारा प्रधानमंत्री स्वा-निधि योजना अंतर्गत 10000 का लोन मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा निवाड़ी से स्वीकृत उपरांत अपनी आजीविका संचालन हेतु एक छोटी दुकान खोल कर अपने आप को आत्मनिर्भर बनाया जा कर प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार किया है परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण सुश्री मेघा तिवारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी आर एस अवस्थी द्वारा योजना के संबंध में दिव्यांग हितग्राही को समझाइश दी गई की यदि समय पर लोन अदा करने की स्थिति में आगे इसमें लोन की लागत प्रथम वर्ष में 20000 आगामी वर्ष में 40000 इस हिसाब से बढ़ेगी एवं दिव्यांग पति पत्नी द्वारा संचालित इकाई की भी सराहना की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...