कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन से रोका तो पुलिस से भिड़े किसान; बेरिकेड्स फेंके, पुलिस ने खदेड़ा
ग्वालियर । कृषि कानून के खिलाफ सोमवार शाम 4 बजे कलेक्टोरेट पर प्रदर्शन करने पहुंचे डबरा और चीनौर के किसानों को पुलिस द्वारा रोके जाने पर हंगामा हो गया। नाराज किसानों ने बेरिकेड्स फेंक दिए। यहां पुलिस से उनकी झड़प हुई। स्थिति संभालने पुलिस ने हल्के बल का भी प्रयोग कर किसानों को खदेड़ दिया। इसी समय किसानों से भरे अन्य वाहन वहां पहुंचे। भीड़ बढ़ने पर किसानों ने बेरिकेड्स हटाते हुए कलेक्टोरेट ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसान कानून को वापस लेने की बात करते हुए किसानों ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया है। करीब दो घंटे हंगामा चलता रहा।
किसानों को कलेक्टोरेट जाने से रोकने बेरिकेड्स को पकड़कर खड़े पुलिस जवान।
किसानों को कलेक्टोरेट जाने से रोकने बेरिकेड्स को पकड़कर खड़े पुलिस जवान।
कृषि कानून के विरोध में डबरा के चीनौर इलाके से करीब 150 से 200 किसान सोमवार को कलेक्टोरेट प्रदर्शन करने पहुंचे थे। ये सूचना पहले ही जिला प्रशासन और पुलिस को मिल गई थी। किसानों को कलेक्टोरेट नहीं पहुंचने देने के मकसद से पुलिस ने उन्हें कलेक्टोरेट पहाड़िया के नीचे ही मुख्य मार्ग पर घेरने की योजना बनाकर बेरिकेड्स लगा दिए, पर जैसे ही किसान जत्थों में आए, उन्हें रोका गया। शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने आ रहे किसान यह देखकर नाराज हो गए और बेरिकेड्स हटा दिए। पुलिस ने हिदायत दी, लेकिन किसान नहीं माने। इस पर अफसरों ने बल पूर्वक स्थिति संभालने का इशारा कर दिया। फिर पुलिस जवानों ने किसानों पर हल्का बल प्रयोग करना शुरू कर दिया।
इससे स्थिति और बिगड़ गई, पर यहां किसानों ने समझदारी दिखाई। वे लगातार माइक पर अनाउंस करते रहे कि किसान भाई संयम से काम लें। यह हमें उग्र करने का प्रयास है। इसके बाद किसान वहीं ठहर गए। पुलिस ने भी लाठियां चलाना बंद कर दिया। इस समय तक कुछ और किसान जत्थे भीड़ में शामिल हो गए। संख्या बढ़ी, तो वह बेरीकेड्स हटाते हुए कलेक्टोरेट पहाड़ी पर ऑफिस के सामने पहुंच गए। किसानों ने वहां बैठकर धरना प्रदर्शन किया। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को कृषि कानून को वापस लेने ज्ञापन दिया।
Featured Post
छात्रवृत्ति में फर्जीवाडा करने वालों पर हो कार्यवाही : महेश मदुरिया
दलित आदिवासी महापंचायत के प्रांतीय अध्यक्ष ने लगाया आरोप ग्वालियर/दो कुलपति सहित 18 प्रोफेसर पर ईडब्ल्यूएस में प्रकरण दर्ज हुआ है तो फिर सब...
-
ग्वालियर / समस्त म्यूचूअल फंड ग्वालियर AMC’s द्वारा द्वितीय सुंदरकांड पाठ का आयोजन शिद्देस्वर हनुमान जी मंदिर,भिंड रोड गोले का मंदिर, ग्वा...
-
ग्वालियर / पूज्य सिंध हिंदू जनरल पंचायत ग्रेटर ग्वालियर द्वारा गठित सिंधु सामाजिक सहायता ट्रस्ट ने समाज की निराश्रित महिलाओं के लिए एक विशे...
-
पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़। आज स्थानीय नजर बाग प्रांगण में सांसद खेल स्पर्धा 2025 क...
-
भक्ति में मग्न हुए लोग टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्होरी कला में जगदीश प्रसाद ...
-
*सूर्योदय :-* 07:16 बजे *सूर्यास्त :-* 17:37 बजे *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946 *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें