औद्योगिक विकास, समस्या एवं समाधान पर चैंबर भवन में चर्चा आज

रविकांत दुबे
ग्वालियर । औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के सचिव एवं प्रबंध संचालक एमपीआईडीसी भोपाल के जॉन किंग्सले की मौजूदगी में शुक्रवार को ग्वालियर-चंबल अंचल के औद्योगों के संदर्भ में विशेष बैठक का आयोजन किया गया है। अंचल के औद्योगिक विकास एवं समस्याओं पर चर्चा के लिए शुक्रवार शाम 4:45 बजे से चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागृह में बैठक आयोजित की गई है। चैंबर अध्यक्ष विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष पारस जैन, मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष बसंत अग्रवाल ने बताया कि उद्योग सचिव की मौजूदगी में होने वाली बैठक में अंचल के तमाम उद्योगपति समेत अन्य कारोबारी मौजूद रहेंगे। सभी अपनी समस्याएं एवं सुझाव बैठक में रख सकेंगे, जिसपर विस्तार से चर्चा एवं मंथन किया जाएगा। विभिन्ना समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव भी अधिकारियों के सामने प्रस्तुत किए जाएंगे। चैंबर पदाधिकारियों ने सभी चंबर सदस्यों के साथ ही अंचल के उद्यमी एवं व्यापारियों से अपील की है कि वे आवश्यक रूप से बैठक में शामिल हों।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...