स्वच्छता के जनक हैं संत गाडगे- विधायक राकेश गिरी

अजय अहिरवार AD news 24
टीकमगढ़। शहर के पुरानी टिहरी में स्थित निषाधराज भवन में रजक समाज ने एक बैठक आयोजन किया गया। जिसमें रजक समाज के आराध्य और स्वच्छता अभियान के जनक संत गाडगे महाराज की पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी भी शामिल हुए और रजक समाज को शिक्षक की तरफ भी अपनी रुचि दिखाकर शिक्षित होना चाहिए। वही टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी ने कहा कि जैसे झांसी में संत गाडगे जी की प्रतिमा स्थापित है वैसे ही टीकमगढ़ में भी जल्द ही गाडगे जी की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा। वही विधायक राकेश गिरी ने मेने भी संत गाडगे जी के जीवन के बारे में पढ़ा हे उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है। संत गाडगे जी को अगर कही भी गंदगी नजर आती थी तो वह खुद झाड़ू लेकर साफ करने निकल पड़ते थे। एसे महान संत की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी उनको नमन करती है। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना, प्रफुल दुवेदी उर्फ पम्मु भाजपा नेता, वरिष्ठ पत्रकार श्रीपाल नायक, कांग्रेस नेता प्रणव जेसवाल, कांग्रेस नेत्री पूनम जेसवाल भी समलित हुई। यही कांग्रेस नेत्री पूनम जेसवाल ने कहा कि रजक समाज की महिलायें भी समाज के कार्यक्रमों में आगे आये ओर एक संगठन बना कर एक संगठित होये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अभद्राचार्य के श्रीमुख से एक भद्र टिप्पणी

  चित्रकूट के गिरधर मिश्रा यानि जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के प्रति मेरे मन में श्रद्धा का भाव लेशमात्र भी नहीं है ,लेकिन उनकी विद्व्ता  ...