शादी व समारोह की अब ऑनलाइन परमिशन
ग्वालियर ।कोरोन काल के चलते अब शादी, सगाई या अन्य समारोह के लिए आम जनता को कलेक्ट्रेट व एसडीएम कार्यालय के चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे। जल्द ही कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह भोपाल व जबलपुर की तर्ज पर दी जाने वाली परमिशन की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराने जा रहे हैं। इसके लिए ऑनलाइन लिंक आवेदन करने के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। दी जाने वाली लिंक में आप अपनी जानकरी दर्ज कर कार्यक्रम की सूचना दे सकेंगे, अनुमति आपको मोबाइल पर एसमएस के द्वारा प्राप्त हो जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा जिले के निवासियों को विवह, सगाई, समारोह करने के लिए ऑनलाइन अनुमति दिए जाने की सुविधा जल्द ही शुरु की जा रही है। कोई संबंधित आवेदनकर्ता जिसके परिवार में कार्यक्रम होना है, एनआईसी के संबंधित पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अनुमति के लिए आवेदन कर सकेगा। आवेदन करने के बाद संबंधित को उसके मोबाइल पर एसएमएस से उसकी अनुमति प्राप्त हो जाएगी, यह अनुमति ही उसको संबंधित विवाह समारोह की बुकिंग आदि के लिए पात्र रहेगी। ऑनलाइन विवाह से संबंधित सूचना प्रशासन को जिले की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से सोधे दी जा सकेगी।
देनी होगी आवेदन के जानकारी
नागरिकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जिसमें आवदेक का नाम, मोबाइल नंबर, पता, एसडीएम क्षेत्र, पुलिस थाना, वर-वधु का नाम, विवाह स्थल, विवाह कार्यक्रम दिनांक, समय एवं आगंतुकों की संख्या आदि की जानकारी पोटल पर भरी जा सकेगे। आवेदकों को एसएमएस के माध्यम से पुष्टि और सूचना प्राप्त होगी।
डीएम ने की नियमों का पालन करने की अपील
डीएन ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है और प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या औसतन एक सैकड़ा के आसपास सामने आ रही है। डीएम ने अपील की है कि अत्यंत आवश्यक हैकि हम सबको इस संक्रमण को रोकने के लिए जो भी कर सके वह आवश्यक रूप से करें, नियम बहुत आसान है और हमें प्रतिबद्धता के साथ नियमों का पालन कर परिवार को कोरोना से सुरक्षित रखना है l
Featured Post
विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत
भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं। अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjKtL-IYe7PSKgCKWIWhTOzHp6rNAEp5e0kIT0tvRNQ_Ak64G-IZR8vOZa6K2XFs_7-VGuX-FHr_kK2YvJoAYL10ts0aTAU1xZv2fO8-9ujlgnWHnyTDmSJ5_DhZvnKb3EWyHcIy1ohxOHBiAc5Gx2K9bqPAkO614uOPXkjTvIe_6chQ-sWQv5sk6JvIr5K/s320/IMG-20250110-WA0043.jpg)
-
*सूर्योदय :-* 07:16 बजे *सूर्यास्त :-* 17:37 बजे *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946 *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...
-
दतिया l भारतीय फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री और हाल ही में सांसद बनीं कंगना रनौत ने आज मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माँ पीतांबरा पीठ में द...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु गठित की गई थी 4 पुलिस टीमें टीकमगढ़:- 31.12.2024 क...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम व अनुवि...
-
*सूर्योदय :-* 07:15 बजे *सूर्यास्त :-* 17:34 बजे *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946 *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें