दिव्यांग ममता अब खुश हैः मोदी सरकार की सहायता से फलों का ठेला लगाकर कर रही परिवार का पोषण

प्रवेश प्रजापति AD News 24
निवाडी । पृथ्वीपुर के वार्ड क्रमांक 2 नगर परिषद निवासरत पैरों से विकलांग दिव्यांग महिला श्रीमती ममता अहिरवार का परिवार कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रहा था जिसको प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना अंतर्गत 10 हजार का लोन दिया गया । लोन लेकर श्रीमती ममता द्वारा फलों का ठैला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण सुचारु रूप से किया जाने लगा है । अपने आप को आत्मनिर्भर बनाया जा कर प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार किया है ।कलेक्टर निवाड़ी , परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण सुश्री मेघा तिवारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रदीप ताम्रकार द्वारा संचालित इकाई की भी सराहना की गईं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बम्हौरी कलां में आग लगने से मकान जलकर हुआ खाक

                 नगदी समेत लाखों का नुकसान              टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत...