भैरव अष्टमी पर भक्तों ने की पूजा अर्चना

रविकांत दुबे
ग्वालियर । महादेव भोले शिवशंकर एवं माता पार्वती के पांचवे पुत्र भैरव बाबा कलयुग में सबसे प्रगट प्रभावी देव हैं। भैरव अष्टमी के शुभ दिन पर काल भैरव (बटुक भैरव) की जयंती सोमवार को भक्तिभाव पूर्वक मनाई गई। सराफा बाजार बच्छराज का बाड़ा स्थित 118 वर्ष पुराने काल भैरव मंदिर पर भोर से रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। सुबह पट खुलते ही मंदिर पर श्रद्धालुओं का तांता लग गया। यहां विधि-विधान से भैरवजी की पूजा-अर्चना की गई एवं सभी की कुशलता एवं समाज में शांती के लिए कामना की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कुम्भ से पूछिए ,हिन्दू धर्म को खतरा कहाँ है ?

  प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ को देखकर मन में आता है कि जब देश में धर्म की रक्षा के लिए इतने साधू-संत,अखाड़े और शृद्धालु मौजूद हैं तो इस दे...