खुशियों की दास्तां: खुशी से नम हुईं सुभद्रा की आँखें
हितेन्द्र सिंह भदौरिया
ग्वालियर | सुभद्रा की आँखें नम थीं। उनकी आँखों में आई इस नमी का कारण कोई दु:ख या परेशानी नहीं, बल्कि खुशी थी। दोनों पैरों से दिव्यांग सुभद्रा पहली बार उचित मूल्य की दुकान से खुद राशन लेकर आईं थीं। इससे पहले उन्हें राशन लेने के लिये दूसरों का मुँह ताकना पड़ता था। सरकार द्वारा दी गई मोटराईज्ड ट्राइस्किल ने उनकी इस परेशानी को दूर कर दिया है।
ग्वालियर शहर के अंतर्गत सिद्धबाबा क्षेत्र गिरवाई निवासी दिव्यांग महिला सुश्री सुभद्रा बताती हैं कि मैंने किसी पर भार बनने की कोशिश नहीं की। पूजा की बाती बनाकर अपनी आजीविका चला लेते हैं। वे कहती हैं हर महीने जब राशन मंगाने की जरूरत पड़ती तो हमें दूसरों पर आश्रित रहना पड़ता। पैंरों की दिव्यांगता की वजह से दूर स्थित उचित मूल्य की दुकान पर पहुँचना मेरे लिये कठिन था। मध्यप्रदेश सरकार ने मोटराईज्ड ट्राइस्किल देकर मेरी यह परेशानी भी दूर कर दी है। वे कहती हैं कि जब मैं दूसरे दिव्यांगों को फर्राटा भरते हुए देखती तो मेरी भी बड़ी इच्छा होती कि काश ऐसी फट-फट मुझे भी मिल जाए। मेरा यह सपना सरकार ने पूरा कर दिया है।
हस्तिनापुर निवासी दिव्यांग रामबरन जैतवार कहते हैं कि गाँव में मेरी छोटी सी किराने की दुकान है। अब मैं इस दुकान पर हम घिसट-घिसटकर नहीं सरकार द्वारा दी गई मोटराईज्ड ट्राइस्किल पर बैठकर फर्राटा भरकर पहुँच जाते हैं। एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहे ग्राम सेंथरी निवासी दिव्यांग दिनेश सिंह बघेल का कहना था कि नौकरी पर पहुँचना मेरे लिये अभी तक बड़ा कठिनाई भरा सफर होता था। मोटराईज्ड साइकिल मिल जाने से अब यह सफर मेरे लिये आसान हो गया है। इसी तरह एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के रूप में पदस्थ ग्राम सियावरी निवासी रतनप्रकाश बोले कि अब हमें पढ़ाने के लिये जाने में बहुत आसानी हो गई है। ग्राम चक मेहरोली निवासी सरनाम सिंह जाटव भी मोटराईज्ड ट्राइस्किल मिल जाने से खुश थे। उनका कहना था कि अब हम अपनी दुकान पर शान के साथ अपनी मोटराईज्ड ट्राइस्किल पर बैठकर जाते हैं।
इन सभी को उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने अपनी विधायक निधि और सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग की धनराशि से ये मोटराईज्ड ट्राइस्किल मुहैया कराई हैं। ग्वालियर में ओहदपुर की सुरम्य पहाड़ी पर बने कलेक्ट्रेट परिसर से जब ये सभी दिव्यांगजन खुशियां मनाते कतारबद्ध होकर निकले तो एक बारगी ऐसा लगा कि इन सभी दिव्यांगजनों की उम्मीदों को पंख लग गए हैं।
Featured Post
कोचिंग क्लासेस की निगरानी करेगी तीसरी आंख
लगाए जाएंगे सीसीटीवी केमरे कैमरों का एक्सेज संबंधित पुलिस थानों को उपलब्ध कराया जायेगा कलेक्टर श्रीमती चौहान ने दलों का किया गठन ग्वालियर...
-
ग्वालियर / समस्त म्यूचूअल फंड ग्वालियर AMC’s द्वारा द्वितीय सुंदरकांड पाठ का आयोजन शिद्देस्वर हनुमान जी मंदिर,भिंड रोड गोले का मंदिर, ग्वा...
-
ग्वालियर / पूज्य सिंध हिंदू जनरल पंचायत ग्रेटर ग्वालियर द्वारा गठित सिंधु सामाजिक सहायता ट्रस्ट ने समाज की निराश्रित महिलाओं के लिए एक विशे...
-
पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़। आज स्थानीय नजर बाग प्रांगण में सांसद खेल स्पर्धा 2025 क...
-
एसपी के निर्देशन में की गई कार्यवाही आरोपियों को पकड़ने के लिए 7 पुलिस टीमें की गई थी गठित टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़:-...
-
भक्ति में मग्न हुए लोग टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्होरी कला में जगदीश प्रसाद ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें