कुछ ही सप्ताह में कोरोना टीका तैयार हो जाएगा -मोदी
टीकाकरण की शुरुआत बीमार बुजुर्गों और स्वास्थ्य कार्यकताओं से होगी
नई दिल्ली l सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक में कोरोना से निपटने के लिए टीके की तैयारियों की जानकारी दी l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। उन्होंने टीके की तैयारियों को लेकर विस्तार से अपनी बात रखी। कहा कि कुछ ही सप्ताह में कोरोना टीका तैयार हो जाएगा और टीकाकरण की शुरुआत बीमार बुजुर्गों और स्वास्थ्य कार्यकताओं से होगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बैठक में जो प्रस्तुतिकरण दिया, उसमें कहा गया कि सबसे पहले एक करोड़ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को टीका लगाया जाएगा। इनमें सरकारी ही नहीं, बल्कि निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। इनके बाद करीब 2 करोड़ मैदानी कर्मचारियों का टीकाकरण होगा। इनमें पुलिसकर्मी, सेना के जवान और नगरनिगम के कर्मचारी शामिल होंगे। एक सप्ताह से टीके को लेकर प्रधानमंत्री काफी सक्रिय 28 नवंबर को उन्होंने पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट, अहमदाबाद के जायडस बायोटेक पार्क और हैदराबाद भारत बायोटेक फैसिलिटी का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया था।
30 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ. रेड्डीज की टीमों से चर्चा की। अन्य देशों के मुकाबले हम बेहतर प्रधानमंत्री ने बताया कि टीके वितरण को लेकर भी केंद्र और राज्य की टीमें मिलकर काम कर रही है। अन्य देशों के मुकाबले हम बेहतर हैं। हमारे पास टीकाकरण के लिए दुनिया का बहुत बड़ा और अनुभवी नेटवर्क है। जो भी अतिरिक्त जरूरतें पड़ेंगी, उनका भी आकलन हो रहा है शीत श्रृंखला को मजबूत करने के लिए प्रयास जारी हैं। भारत ने विशेष सॉफ्टवेयर बनाया है, जिसमें कोरोना टीके के लाभार्थी टीके से जुड़ी रियल टाइम जानकारी हासिल कर सकते हैं। कोरोना वैक्सीन के जुड़े अभियान का दायित्व राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह को दिया गया है। ये समूह राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहा है। राष्ट्रीय और स्थानीय जरूरतों के हिसाब से फैसले यही समूह लेगा।
Featured Post
सांसद खेल प्रतियोगिता का कल सुबह 11 बजे होगा शुभारंभ।
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़। आज स्थानीय नजरबाग प्रांगण में विभिन्न खेलों के कोच व खेल प्रेमियों के सुझाव के बाद सा...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु गठित की गई थी 4 पुलिस टीमें टीकमगढ़:- 31.12.2024 क...
-
*सूर्योदय :-* 07:16 बजे *सूर्यास्त :-* 17:37 बजे *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946 *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...
-
दतिया l भारतीय फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री और हाल ही में सांसद बनीं कंगना रनौत ने आज मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माँ पीतांबरा पीठ में द...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम व अनुवि...
-
*सूर्योदय :-* 07:15 बजे *सूर्यास्त :-* 17:34 बजे *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946 *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें