मेला जरूर लगेगा तोमर व सिंधिया ने व्यापारियों को दिया आश्वासन

ग्वालियर । केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ठोस आश्वासन दिया है कि मेले का आयोजन जरूर किया जाएगा। यह कहना है कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया का। मेला व्यापारी संघ बुधवार को महाराजपुरा स्थित विमानतल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को ज्ञापन सौंपने पहुंचा था। जहां उन्हें आश्वासन प्राप्त हुआ कि व्यापार मेले का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाएगा, मेला स्थगित नहीं होगा। मंत्री तोमर व सिंधिया ने ज्ञापन स्वीकार कर कहा कि मेला व्यापारी, दुकानदार एवं सैलानी निश्चिंत रहें। कोरोना से बचाव के सभी इंतजाम व अन्य औपचारिकताओं की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। नौ सूत्रिय ज्ञापन मेला व्यापारी संघ द्वारा सौंपा गया है। जिसमें पुनरू मांग की गई है कि 10 जनवरी से व्यापार मेला शुरू किया जाए। मेला अवधि 50 दिन से कम न हो। बीते साल की तरह आरटीओ शुल्क में 50 फीसदी छूट दी जाए। ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, उमेश उप्पल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल पुनियानी शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

समस्त म्यूचूअल फंड ग्वालियर AMC’s द्वारा द्वितीय सुंदरकांड पाठ का आयोजन शिद्देस्वर हनुमान जी मंदिर,भिंड रोड गोले का मंदिर पर किया गया

  ग्वालियर / समस्त म्यूचूअल फंड ग्वालियर AMC’s द्वारा द्वितीय सुंदरकांड पाठ का आयोजन शिद्देस्वर हनुमान जी मंदिर,भिंड रोड गोले का मंदिर, ग्वा...